Source :- LIVE HINDUSTAN
Amazon Great Republic Day Sale की तारीख अब सामने आ गई हैं। 13 जनवरी को ये सेल लाइव होगी, लेकिन इसकी डील्स अब रिवील कर दी गई हैं। इन्हें आप अभी से विशलिस्ट कर सकते हैं।
13 जनवरी से शुरू हो रही Amazon Great Republic Day Sale 2025 में इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज पर बेस्ट डील्स मिल रही हैं। अगर आप लंबे समय से Laptop, Tablets या Camera के दाम पर डिस्काउंट का इंतजार कर रहे थे तो ये सही समय है। Amazon Sale में इस समय इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज बेहद कम दाम पर मिल रही हैं। ये सेल 13 जनवरी से शुरू हो रही है। अब आप अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार कर लें क्योंकि यहां हम आपको बता रहे हैं बेस्ट ऑप्शन बेस्ट डील्स के साथ। प्राइम मेंबर्स के लिए तो ये और भी ज्यादा फायदे का सौदा है क्योंकि उन्हें मिलेगा बड़ा डिस्काउंट और ऑर्डर के अगले दिन ही डिलिवरी।
Amazon Republic Day Sale में शॉपिंग के लिए अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको और भी अच्छा ऑफर मिलेगा। इसके अलावा EMI पर कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। अब जानिए कौन-कौन से Laptop, Tablets और Camera पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट
Bestselling Laptops पर मिल रहा 40% का डिस्काउंट
इस Republic Day Amazon Sale में आप नया लैपटॉप खरीद कर कई सारे फायदे एक साथ ले सकते हैं। इस सेल में बेसिक लैपटॉप से लेकर गेमिंग लैपटॉप तक के दाम पर कई तरह के डिस्काउंट मिल रहे हैं। दाम पर 40% तक की छूट के साथ आप बेस्ट ब्रांडेड लैपटॉप इस सेल से खरीद सकते हैं। HP, Dell, Lenovo जैसे कई ब्रांड्स इस सेल में शामिल हैं और आपको धमाकेदार ऑफर्स दे रहे हैं। आप चाहे स्टूडेंट हैं, गेमर या प्रोफेशनल हर किसी की जरूरत के हिसाब से इस सेल में लैपटॉप मिल रहे हैं। हाई एंड मॉडल्स के दाम में भी आपको इस सेल के दौरान अच्छा खासा डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही कई तरह के बजट फ्रेंडली ऑप्शन भी इस सेल में मौजूद हैं।
कमाल के Tablets भी धमाकेदार डिस्काउंट पर, दाम पर 60% तक की छूट
लैपटॉप और स्मार्टफोन के बीच का एक परफेक्ट बैलेंस बनाते हैं शानदार Tabelts, ये आपको पोर्टेबैलिटी और पावरफुल फंक्शन का कॉम्बो एक साथ पेश करते हैं। Amazon Sale में आपके पसंदीदा Tablets के Latest Models पर धमाकेदार छूट मिल रही है। Samsung, Xiaomi, Lenovo, OnePlus जैसे ब्रांड्स इस सेल में आपके लिए पेश कर रहे हैं एक से बढ़कर एक ऑफर्स। आप स्ट्रीमिंग की दुनिया में काम कर रहे हों या सिर्फ वेबब्राउजिंग और पर्सनल काम के लिए टैबलेट्स तलाश रहे हों ये सेल इन्हें खरीदने का एकदम सही समय है। नए साल पर कीजिए एक नई शुरुआत अपने नए टैबलेट के साथ। अभी से अपने पसंदीदा टैबलेट को विशलिस्ट कर लीजिए कहीं ये मौका हाथ से ना निकल जाए।
फोटोग्राफी की दुनिया में करें अपना नाम, कैमरा के दाम 75% का ऑफ
Amazon Republic Day Sale में आपको कैमरा के दाम पर 75% का डिस्काउंट मिल रहा है।Sony, DigiTech जैसे ब्रांड्स के कैमरा आप इस सेल से खरीद सकते हैं बेहद कम दाम पर। इसके अलावा खास ऑफर ये है कि 24 महीने तक ये No Cost EMI पर मिल रहे हैं। GoPro Hero पर ऐसा ऑफर मिल रहा है जो पहले आपने कभी कहीं नहीं देखा होगा। इसे आप 6 महीने तक 990 रुपये की NO Cost EMI पर खरीद सकते हैं। वेडिंग्स कैमरा खरीदने का प्लान है तो उसका भी इतना अच्छा और सस्ता मौका नहीं मिलेगा लेटेस्ट DSLR, मिररलेस और एक्शन कैमरा के दाम पर भी इस सेल में भयंकर डिस्काउंट मिल रहा है। आप इस सेल के जरिए अपना फोटोग्राफी लेवल अपग्रेड भी कर सकते हैं। बिगिनर्स हों या प्रोफेशनल सबके लिए इस सेल में कुछ ना कुछ जरूर है। देखें ये बेस्ट डील्स
कब शुरू हो रही है Amazon Republic Day Sale 2025 ?
ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी की आधी रात से शुरू हो रही है। 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से ये सेल बाकी यूजर्स के लिए भी लाइव हो जाएगी।
इस सेल में कौन-कौन से आइटम कवर किए जा रहे हैं?
इस सेल में होम डेकोर, किचन, डाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये अपने घर के लिए शॉपिंग करने और अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने का शानदार मौका है।
क्या सेल शुरू होने से पहले इसके प्री-डील्स भी मिल रहे हैं?
हां, आपको अमेजन की ऑफिशियल साइड पर pre-deals सलेक्ट करना है। यहां पर आपको होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी सभी पॉपुलर कैटेगरीज में डिस्काउंट शो हो जाएंगे।
क्या इस सेल के लिए बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन उपलब्ध हैं?
हां, ग्राहक इस सेल में इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI का लाभ ले सकते हैं। आपको SBI, HDFC जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN