Source :- LIVE HINDUSTAN
Amazon Sale में पंखा, कूलर, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे घर के बड़े एप्लायंसेज के दाम भी एकदम कम हो गए हैं। ये मौका हाथ से ना जाने दें और जल्दी ऑर्डर कर दें
Amazon sale में मिल रहे धांसू ऑफर्स के लिए हो जाइए अब आप तैयार। यहां सिर्फ फैशन, मेकअप और गैजेट्स ही नहीं घर के बड़े-बड़े सामान पर भी मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट। फिर बात एसी की हो, फ्रिज की, वॉशिंग मशीन की या पंखे-कूलर की। देखिए बेस्ट डील्स और अभी कर दीजिए ऑर्डर
Amazon Great Republic Day Sale 2025 ना सिर्फ इस सर्दी के मौसम से जुड़ी आपकी जरूरतों को ध्यान में रख रही है बल्कि आने वाले गर्मी के मौसम के लिए भी आपकी तैयारी करवा रही है। इस सेल में घर के बड़े सामान जैसे वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एसी, कूलर तक सबके दाम पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आपको अपना पुराना सामान बदलना हो या नए घर के लिए नया सामान खरीदना हो या शादी या किसी फंक्शन की तैयारी करनी हो ये बेस्ट समय है जब आप कम दाम पर बढ़िया सामान अपने घर ला सकते हैं। इस सेल में आपको मौका मिल रहा है एकदम बजट फ्रेंडली शॉपिंग के साथ अपने नए साल की धांसू शुरुआत करने का।
Washing Machine के दाम पर 75% तक की छूट
अगर लंबे समय से आप एक अच्छी वॉशिंग मशीन लेने का प्लान बना रहे हैं तो Amazon इसे अच्छे डिस्काउंट पर दे रहा है। यहां आपको आधे से कम दाम में Whirlpool, Lg, Panasonic और Samsung जैसे ब्रांड्स की वॉशिंग मशीन मिल जाएगी। अगर आप अकेले रहते हैं या छोटा ही परिवार है तो यहां एकदम बजट फ्रेंडली वॉशिंग मशीन भी इस समय एकदम बजट फ्रेंडली दाम पर अवेलेबल है क्योंकि रोज के कपड़े धोना भी एक बड़ा काम होता है जिसकी वजह से अलग से थकान भी होती है और वक्त भी खराब होता है। ऐसे में एक अच्छी और कम दाम वाली वॉशिंग मशीन लेने से अच्छा और क्या हो सकता है।
Single Door Refrigerators के दाम पर मिल रहा है 35% का डिस्काउंट
अगर आप छोटे परिवार में रहते हैं या कहीं जॉब या पढ़ाई की वजह से अकेले रहना पड़ रहा है तो आपके लिए सही रहेगा सिंगल डोर रेफ्रीजरेटर। Amazon Sale में ये फ्रिज आपको काफी कम दाम पर मिल रहा है। ये फ्रिज कम जगह घेरते हैं और एनर्जी एफिशिएंसी जैसी मॉडर्न फीचर्स के साथ आते हैं।
Double Door Refrigerators के दाम पर 41% की छूट
अपनी किचन को करें अपग्रेड और अब सिंगल डोर को छोड़कर खरीद लें डबल डोर रेफ्रीजरेटर। Amazon Sale में इसके दाम पर मिल रही है 41% की छूट। एडवांस फीचर के साथ आने वाले ये डबल डोर फ्रिज आपके घर के लुक को भी अपग्रेड करते हैं और आपके लिए सुविधाओं को भी दोगुना करते हैं। इनके जरिए आप बिजली की भी बचत कर सकते हैं। ये रहीं डबल डोर रेफ्रीजरेटर की कुछ बेस्ट डील्स
Air Coolers के दाम पर पूरे 60% की छूट
अभी से शुरू कर दीजिए गर्मियों की तैयारी। पसीने छुड़ा देने वाली गर्मी में काफी काम आते हैं कूलर। ऐसे कूलर जो कम शोर करें और ज्यादा ठंडक दें। Amazon Republic Day Sale 2025 में एयर कूलर के दाम पर 60% की छूट मिल रही है। ये कम दाम में आते हैं, इको फ्रेंडली होते हैं और गर्मी के मौसम में अगर आप एसी नहीं लगवाना चाहते तो कूलर के जरिए गर्मी को भगा सकते हैं।
सीलिंग फैन के दाम पर 58% का डिस्काउंट
घर के लिए नए फैन लेने हैं तो Amazon Republic Day Sale 2025 एक बेस्ट मौका है। इस सेल में सीलिंग फैन के दाम पर 58% की छूट मिल रही है। ये स्टाइलिश, एनर्जी एफिशिएंट फैन बेहद कम दाम पर गर्मी को मात देने के लिए आपके घर की शान बढ़ाने का काम करते हैं। देखें सीलिंग फैन की बेस्ट डील्स
Amazon Sale में AC के दाम हुए 60% कम
Amazon Sale में मिल रहे एयर कंडीशनर को खरीदना आपके लिए दो तरह से फायदे का सौदा होगा। एक तो आप झुलसा देने वाली गर्मियों का सामना करने के लिए पहले से तैयार हो जाते हो और दूसरा ऑफ सीजन में आपको बड़े ब्रांड के एसी पर भारी भरकम छूट भी मिलती है। LG, Panasonic से लेकर Samsung जैसे भरोसेमंद ब्रांड आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक एसी और उस पर छप्परफाड़ डिस्काउंट भी। तो देर किसी बात की, चुनिए अपने लिए बेस्ट डील।
Amazon Great Republic Day Sale में मिल रहे हैं ये बैंक डिस्काउंट
HDFC Bank credit card: EMI पर 5000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
IDFC First Bank credit card: EMI पर 4500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
RBL Bank: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
BOB card: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
FAQs
कब शुरू हो रही है Amazon Republic Day Sale 2025 ?
ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी की आधी रात से शुरू हो रही है। 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से ये सेल बाकी यूजर्स के लिए भी लाइव हो जाएगी।
इस सेल में कौन-कौन से आइटम कवर किए जा रहे हैं?
इस सेल में होम डेकोर, किचन, डाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये अपने घर के लिए शॉपिंग करने और अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने का शानदार मौका है।
क्या सेल शुरू होने से पहले इसके प्री-डील्स भी मिल रहे हैं?
हां, आपको अमेजन की ऑफिशियल साइड पर pre-deals सलेक्ट करना है। यहां पर आपको होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी सभी पॉपुलर कैटेगरीज में डिस्काउंट शो हो जाएंगे।
क्या इस सेल के लिए बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन उपलब्ध हैं?
हां, ग्राहक इस सेल में इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI का लाभ ले सकते हैं। आपको SBI, HDFC जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN