Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/Anupama_11th_Jan_1736583966735_1736583974649.jpg

Anupama 11th Jan 2025 Episode: अनुपमा सीरियल के आज शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि राही जब हंसमुख को लीला की तस्वीर निहारते और उससे बातें करते देखेगी तो वह उनकी खिंचाई शुरू कर देगी। राही को वहां देखकर हंसमुख एकदम से झिझक जाएगा और उसकी तरफ ध्यान देगा। हंसमुख राही के चेहरे की टेंशन पढ़ लेगा और उससे पूछेगा कि बात क्या है। तब राही उन्हें गले लगाकर अपने दिल का हाल खोलकर रख देगी। वह बताएगी कि कैसे वह उनके आने से बहुत अच्छा फील कर रही है और कैसे अनुज के जाने के बाद उसकी जिंदगी में अब कोई ऐसा नहीं बचा है जिससे वह सब कुछ कह सके।

राही और अनुपमा को आएगी चैन की सांस

बातों-बातों में राही इस बात की गिल्ट जाहिर करेगी कि उसे अफसोस है कि उसने माही से उसका प्यार छीन लिया। तब बापूजी उसे समझाएंगे कि उसने जान बूझकर किसी से कुछ नहीं छीना है। अनुपमा भी राही को अपनी चिंता हल करने की सलाह देगी। अनुपमा अपनी बेटी को सलाह देगी कि उसे माही से बात करके चीजें हल करने पर काम करना चाहिए और बापूजी इधर अनुपमा को तसल्ली देते हुए कहेंगे कि उसे तनाव लेने की बजाए रिलैक्स रहना चाहिए और वक्त के साथ धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।

लीला देगी अनु को शादी करवाने की सलाह

लीला अनुपमा को सलाह देगी कि उसे जल्द से जल्द प्रेम और राही की शादी करवा देनी चाहिए। वह कहेगी कि कहीं ऐसा ना हो कि प्रेम का कल को किसी और पर दिल आ जाए, तब अनुपमा लीला को समझाएगी कि अभी उन्हें दोनों को थोड़ा वक्त देना चाहिए। उधर प्रेम भी शादी से पहले करियर में सेटल होने की बात कहेगा जिसका अनुपमा सपोर्ट भी करेगी। प्रेम बात को समझने के लिए अनुपमा का शुक्रिया अदा करेगा और लीला फिर वही बात कहेगी कि उसे जल्द ही दोनों की शादी कर देनी चाहिए। लीला का मजाक बनाते हुए हंसमुख तब कहेगा कि अगर लीला को शादी की इतनी ही जल्दी है तो उसे ही दोबारा शादी कर लेनी चाहिए।

जल्द ही माही दिखाएगी अपना असली रंग

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही जाकर माही से माफी मांगेगी और चीजें ठीक करने की कोशिश करेगी। दोनों की बातचीत तो ठीक होगी लेकिन जल्द ही माही के इरादे सबके सामने आ जाएंगे। माही अभी तक प्रेम की पहनाई अंगूठी को सहेजे घूम रही है और चाहती है कि जल्द ही वह फिर एक बार प्रेम के दिल में अपने लिए प्यार पैदा कर लेगी। लेकिन क्या वाकई ऐसा हो पाएगा? इस सवाल का जवाब तो हमें जल्द ही अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN