Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/13/1200x900/Anupama_13_May_2025_1747123864253_1747123869181.jpgAnupama 13 May 2025 Episode: अनुपमा सीरियल के 13 मई 2025 के एपिसोड में मदर्स डे का सेलिब्रेशन होगा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि एक्शन का लेवल कम किया जाएगा।

Anupama 13 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत होगी बापूजी के अनु को समझाने से। अनुपमा बापूजी के सामने अपने दिल की बात, चिंता और परेशानी रखेगी जिसके बाद वह उसे गाइड करने की कोशिश करेंगे। उधर अंश, लीला और परिवार के बाकी सदस्यों में बहस छिड़ी होगी। लीला जहां अंश और प्रार्थना के रिश्ते पर सवाल उठाएगी वहीं माही यह रट लगाई होगी कि अनुपमा की वजह से उसका बनता काम बिगड़ गया।
माही को पड़ेगा किंजल का जोरदार थप्पड़
माही जब अनुपमा को कोसते हुए अपनी हद पार कर जाएगी तो किंजल उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देगी। माही का दिमाग लाइन पर आएगा और वह अनुपमा से माफी मांगेगी, लेकिन साथ ही साथ यह भी कह देगी कि मैं आपसे प्यार करती हूं लेकिन आर्यन से भी प्यार करती हूं और उसे किसी भी सूरत में खोना नहीं चाहती। क्योंकि मेकर्स ने यह एपिसोड मदर्स डे के नाम डेडिकेट था तो बच्चों को अनुपमा के लिए खास तैयारियां करके उसे खुश करने की कोशिश करते भी दिखाया गया है।
प्रार्थना बचने के लिए अपनाएगी यह रास्ता
रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल के 13 मई 2025 के एपिसोड में आप यह भी देखेंगे कि प्रार्थना अचानक प्रेम और राही के कमरे में आ जाएगी और उनसे विनती करेगी कि उसे अपने साथ सोने दें। वह बहुत डरी-सहमी और घबराई हुई होगी। प्रेम और राही तब पहली बार उसके शरीर पर लगे चोटों के निशान देखेंगे। रात में राही को यह सपना आएगा कि उसे बेहोश करके गौतम प्रार्थना को अपने कमरे में ले गया है और उस पर अत्याचार कर रहा है। सपने से राही की आंख खुल जाएगी।
ख्याति करेगी पराग को समझाने की कोशिश
उधर कोठारी मेंशन में ख्याति अपने पति पराग को समझाने की कोशिश करेगी कि उसे प्रार्थना की बात सुननी चाहिए, लेकिन बात को समझने की बजाए वह ख्याति के अंश के साथ कनेक्शन पर सवाल उठाएगा। ख्याति बार-बार कोशिश करेगी कि प्रार्थना की तकलीफ पराग को समझा सके, लेकिन वह एक नहीं सुनेगा। कृष्ण कुंज में बड़ी चालाकी से माही आर्यन को इमोशनल कर लेगी और उससे कहेगी कि शायद आपके परिवार वाले इस शादी के लिए नहीं मानेंगे लेकिन कोई बात नहीं। तब आर्यन कहेगा कि वह किसी भी सूरत में अपने परिवार को मना लेगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN