Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/26/1200x900/Anupama_26_April_2025_1745660838326_1745660843053.jpgAnupama 26 April 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड कहानी में कई मेजर ट्विस्ट लेकर आने वाला है। राही को पता चलेगा कि उसकी मां की वजह से ही ईशानी बची है, लेकिन फिर भी उसका गुस्सा शांत नहीं होगा।

Anupama 26 April 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल में शनिवार को ईशानी घर लौट आएगी। वह बताएगी कि उसकी बेटी की जान बचाने वाला और कोई नहीं बल्कि राघव था तो उसका एहसान मानने की बजाए वह उसे फिर एक बार भला बुरा कहना शुरू कर देगी। उधर राही भी आकर राघव को लताड़ने लगेगी। तब राघव का धैर्य जवाब दे देगा और बताएगा कि उसने जान बूझकर उस पर हमला किया था और उसे गलतफहमी हुई थी कि वह उसकी पत्नी पंखुड़ी है। लेकिन राही उसकी बात सुनने की बजाए पुलिस को बुलाने की जिद करेगी। राघव चिल्ला पड़ेगा और कहेगा कोई जरूरत नहीं है, मैं खुद जाकर सरेंडर कर दूंगा।
भला करके भी सुनेगी अनुपमा
ईशानी भी बच तो जाएगी लेकिन अपनी मां पाखी की तरह वह भी अनुपमा से यही कहेगी कि उसके साथ जो कुछ हुआ है वह सब अनु मां की वजह से हो रहा है। ईशानी खुद को एक कमरे में बंद कर लेगी और सभी परेशान हो जाएंगे। सभी लोग दरवाजा पीटने लगेंगे और आखिरकार दरवाजा खुलने पर पता चलेगा कि ईशानी जहर खाकर अपनी जान देने जा रही है। अनुपमा उसे रोकेगी और समझाएगी कि हिम्मत मत हार।
राघव की वजह से बचेगी ईशू
ईशानी बताएगी कि उन ड्रग डीलर्स के पास उसका और उस जैसी तमाम लड़कियों का वीडियो है जो उस वक्त रिकॉर्ड किया गया था जब वो नशे में थीं। ठीक इसी वक्त तोषू के पास पुलिस स्टेशन से का कॉल आएगा और पता चलेगा कि राघव ने खुद को सरेंडर कर दिया है लेकिन उसकी मदद से हमने उन ड्रग लीडर्स को भी गिरफ्तार किया है जो लड़कियों को ड्रग्स बेचा करते थे। इन ड्रग डीलर्स से कुछ लड़कियों के वीडियो भी मिले हैं। घर में सभी को राहत की सांस आएगी।
प्रेम और राही में होगी अनबन
राही को एक तरफ यह अहसास होगा कि उसकी मां की वजह से ही ईशानी और तमाम लड़कियों की जान बची है लेकिन उसका गुस्सा ज्यादा हावी होगा कि उसकी मां ने उसकी बात नहीं सुनी और राघव को तवज्जो दी। घर पहुंचने पर प्रेम राही को समझाने की कोशिश करेगा कि अनुपमा ने शायद राघव में वो अच्छाई देखी जो हम नहीं देख पाए। हो सकता है कि राघव सही कह रहा हो। लेकिन राही नहीं मानेगी और दोनों में इसी बात पर तूतू-मैंमैं हो जाएगी। राही अपनी जिद को सबसे ऊपर रखेगी और नहीं सुनेगी।
माही देगी परी को खुली चुनौती
उधर शाह निवास में रात को जब माही और आर्यन बातें कर रहे होंगे तो परी सुन लेगी। उसे समझ आ जाएगा कि माही आर्यन का इस्तेमाल करके प्रेम के करीब जाने की कोशिश कर रही है। साथ ही साथ आर्यन को राही के खिलाफ भड़का रही है। परी समझाने की कोशिश करेगी लेकिन माही उसकी एक नहीं सुनेगी और खुली चुनौती देगी कि अब उसका जोन मन करेगा करेगी, किसी में दम हो तो उसे रोककर दिखाए।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN