Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/26/1200x900/Aryan_in_Anupam_1745662386659_1745662390386.jpg

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की वजह से कोठारी परिवार में बहुत बड़ा तूफान आने वाला है, लेकिन उसके पहले आर्यन अपने भाई प्रेम से माफी मांगेगा और माहौल काफी पॉजिटिव होता नजर आएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: आर्यन मांगेगा प्रेम से हाथ जोड़कर माफी, लेकिन अनुपमा लाएगी कहानी में ट्विस्ट

पराग कोठारी ने यह ऐलान कर दिया है कि वह वसीयत करेगा और दोनों बच्चों को आधी-आधी संपत्ति देगा। यह सुनकर गौतम का खून खौल रहा है कि उसके इस बिजनेस के लिए इतना कुछ करने पर भी उसे जायदाद में एक प्रतिशत भी हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। इसी दौरान जब यह पता चलेगा कि राघव ने ईशानी की जान बचाई है तो वसुंधरा, पराग और अनिल के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। राघव पूछेगा कि उसे जेल में बंद करवाया या नहीं? इस पर प्रार्थना चौंकेगी कि उसने ईशानी की जान बचाई है, क्यों कोई उसे जेल भेजेगा?

राघव याद दिलाएगा अनुपमा को उसका वादा

पराग इस पर जवाब देगा कि है तो वह एक क्रिमिनल ही, उसने राही पर हमला किया था। अपकमिंग एपिसोड में कहानी में कुछ और दिलचस्प मोड़ आएंगे और कोठारी परिवार से जुड़े कुछ राजों से पर्दाफाश होगा। अनुपमा जब यशदीप की भेजी तस्वीरें देख रही होगी तो उसे उनमें राघव की पत्नी पंखुड़ी नजर आएगी। नए प्रोमो में दिखाया गया है कि राघव अनुपमा को उसका किया वादा याद दिलाएगा कि वह उसकी बेगुनाही साबित करने में मदद करेगी। सीरियल की कहानी आगे काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि कोठारी मेंशन में हाई वोल्टेज ड्रामा होगा।

आर्यन मांगेगा भाई प्रेम से हाथ जोड़कर माफी

आर्यन को अपनी गलतियों का अहसास होगा और वह प्रेम व ख्याति से माफी मांगकर एक हो जाएगा। पूरा परिवार एक साथ होगा और इस बात की खुशी मना रहा होगा कि फिर एक बार सभी साथ आ गए हैं। आर्यन अपने भाई प्रेम से हाथ जोड़कर माफी मांगेगा, लेकिन क्या उसे वाकई अपनी गलती का अहसास है या फिर वह आगे भविष्य के लिए कुछ प्लान बना रहा है। आर्यन और प्रेम का कमाल का रीयूनियन होगा, कुछ फैंस का मानना है कि उस पर माही की बातों का असर हुआ है, इसलिए वह प्रेम से माफी मांगेगा, लेकिन चीजें ज्यादा देर तक पॉजिटिव नहीं रहेंगी।

अनुपमा लाएगी कोठारी मेंशन में भूचाल

जब कोठारी परिवार में वसुंधरा बहुत खुश होगी और कहेगी कि फाइनली आज ऐसा लग रहा है कि पूरा परिवार एक साथ आ गया है, तभी दरवाजे से अनुपमा की एंट्री होगी। अनुपमा कहेगी कि पूरा परिवार अभी एक साथ नहीं हुआ है। वह घरवालों को ख्याति की तस्वीर दिखाते हुए कहेगी कि अभी परिवार का एक साथ होना बाकी है। पराग, अनिल और वसुंधरा कोठारी के हाथ-पांव फूल जाएंगे। लेकिन आगे क्या होगा? यह जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN