Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/12/1200x900/Anupama_Makar_Sankranti_1736680608170_1736680612755.jpg

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में राही और अनुपमा की पहली बार प्रेम के पिता से मुठभेड़ होगी और उसके बाद वह एक छोटी सी बात को लेकर कृष्ण कुंज पहुंच जाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। मेकर्स धीरे-धीरे दर्शकों का प्रेम के पूरे परिवार से परिचय करवा रहे हैं। प्रेम की बहन (प्रार्थना) से दर्शकों को पहले ही मिलवाया जा चुका है, फैंस 12 जनवरी के एपिसोड में पहली बार प्रेम की दादी से मिलेंगे और अपकमिंग एपिसोड में प्रेम के पिता की कहानी में पहली बार एंट्री होगी। एक तरफ जहां प्रेम की मां से अनुपमा की पहले ही दोस्ती हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ प्रेम के पिता उसके बिलकुल विपरीत हैं।

अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सभी मिल जुलकर मकर संक्रांति का त्योहार मनाएंगे। अनुपमा और राही मिलकर जब पतंग उड़ा रही होंगी तब भागादौड़ी में राही से तिल के लड्डू गिर पड़ेंगे। लीला बा फौरन किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कहेंगी कि राही ने अपशकुन कर दिया है। तब अनुपमा किसी तरह मामला मैनेज करेगी, लेकिन इसके बाद जब दोनों स्कूटी से जा रही होंगी तब सिग्नल पर उन्हें एक अजीब सिचुएशन देखने को मिलेगी।

अनुपमा की होगी इस शख्स के मुठभेड़

सिग्नल पर जब दोनों खड़ी होंगी तभी वो नोटिस करेंगी कि एक भिखारी गाड़ी के शीशे पर नॉक करके भीख मांग रहा होगा। गाड़ी में बैठे शख्स का ड्राइवर भिखारी को जलील करके भगा देगा और उसे कुछ दान नहीं देगा। तब अनुपमा की बेटी राही अपनी मां से कहेगी कि मम्मी आपको नहीं लगता है कि आजकल हमारे बिगड़े हुए अमीरों के साथ कुछ ज्यादा ही एनकाउंटर हो रहे हैं। दोनों बातें कर रहे होंगे तभी अनुपमा अचानक जोर से कहेगी कि सिग्नल हरा हो गया, चल चल।

अनुपमा के घर जा पहुंचेगा प्रेम का पिता

राही झट से स्कूटी स्टार्ट करेगी और वहां से चल देगी। हड़बड़ी में राही की स्कूटी से इस रईसजादे की गाड़ी पर स्क्रैच लग जाएगा जिसके बाद वह बुरी तरह खिसिया जाएगा। यह अमीर शख्स अपनी गाड़ी से उतरेगा और कहेगा कि दूसरी गाड़ी मंगवाओ और डैशकैम से स्कूटी का नंबर निकलवाओ। वह कहेगा कि पराग कोठारी उधार नहीं रखता, ना नफे का और ना ही नुकसान का। फैंस की मानें तो अब इसी एक स्क्रैच का नुकसान भरवाने के लिए प्रेम का पिता अनुपमा के घर तक पहुंच जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN