Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/23/1200x900/Anupama_Janaki__Ben_Scene_1734946858870_1734946866526.jpg

Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल जाएगा जब बड़ी सूझबूझ से अनुपमा सिचुएशन हैंडल करेगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। अनुपमा जब जानकी बेन के साथ कहीं जा रही होगी तब अचानक उनकी गाड़ी रुक जाएगी। बात करने पर पता चलेगा कि एक वीआईपी का काफिला निकलने वाला है जिसकी वजह से सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। अनुपमा इस बारे में जानकी बेन से बात कर ही रही होगी कि तभी उसे अहसास होगा कि जानकी बेन असहज महसूस कर रही है। जानकी बेन बताएगी कि उसकी सांस चढ़ रही है और दिल भारी हो रहा है। इससे पहले कि अनुपमा कुछ समझ पाए उसकी तबीयत बिगड़ने लगेगी।

ट्रैफिक जाम में बुरी फंसेगी अनुपमा

अनुपमा ड्राइवर से गाड़ी चलाने को कहेगी और ड्राइवर के कई बार हॉर्न बजाने पर भी ट्रैफिक नहीं खुलेगा। अनुपमा जब देखेगी कि ट्रैफिक की वजह से वह जानकी को अस्पलाल नहीं ले जा पाएगी तो वह पुलिस वालों से भिड़ जाएगी, लेकिन पुलिस वाले अपनी नौकरी का हवाला देते हुए उसे जाने देने से मना कर देंगे। इस पर अनुपमा ट्रैफिक में खड़े बाकी लोगों से मदद मांगेगी और उनमें से एक महिला कहेगी कि उसकी बहन एक डॉक्टर है और वह वीडियो कॉल पर उससे बात करवा सकती है।

अनुपमा बचाएगी जानकी की जान

अनुपमा डॉक्टर की मदद से वीडियो कॉल पर बात करते हुए जानकी बेन को CPR देगी और नतीजा यह होगा कि वह वापस सांस लेने लगेंगी। जानकी बेन को वापस होश में देखकर अनुपमा की जान में जान आएगी और इसी दौरान मंत्री जी का काफिला गुजरने लगेगा, अनुपमा सुरक्षा घेरा तोड़कर जाएगी और मंत्री की गाड़ी के सामने खड़ी हो जाएगी। वह मंत्री से बात करने की गुजारिश करेगी और उससे कहेगी कि उसकी वजह से आज एक इंसान की जान चली जाती। वो खुद को जनता का सेवक कहते हैं, लेकिन यह कैसी सेवा है कि उनकी वजह से किसी की जान पर बन आती है।

अनुपमा ने लिया मंत्री से गलत पंगा

मंत्री देखेगा कि आसपास खड़े तमाम लोग उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और लोग तमाशा देख रहे हैं, ऐसे में अपनी छवि का ख्याल करते हुए नेताजी माफी मांगेंगे और अनुपमा को अपना विजिटिंग कार्ड देकर वहां से चलते बनेंगे। फैन थ्योरीज की मानें तो अनुपमा ने नेता से पंगा लेकर ठीक नहीं किया है और यह उसके लिए आगे मुश्किल की वजह बन सकता है। उधर अनुपमा के बच्चे जब साथ में पार्टी कर रहे होंगे तब सभी दंग रह जाएंगे जब होटल का मैनेजर प्रेम को प्रेम सर कहकर संबोधित करेगा। प्रेम किसी तरह सिचुएशन हैंडल करेगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN