Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/10/1200x900/Anupama_Spoiler_Alert_Maahi_1746862392120_1746862396931.jpg

Anupama Spoiler: अनुपमा सीरियल में माही और आर्यन की वजह से चीजें काफी कॉम्पलिकेट होने वाली हैं। क्योंकि इसी वजह से फिर एक बार दोनों परिवार आमने-सामने खड़े होंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: भागकर शादी कर लेंगे आर्यन और माही, अनुपमा या ख्याति कौन देगा बच्चों का साथ?

अनुपमा सीरियल में अभी कई सारे तमाशे एक साथ चल रहे हैं। एक तरफ जहां राघव की जिंदगी और उसका बदला अभी तक पूरा नहीं हुआ है वहीं दूसरी तरफ राही अभी अपनी मां से नाराज है। एक तरफ वसुंधरा कोठारी अपने बेटे को अपनी तरफ करने की कोशिश में है तो वहीं दूसरी तरफ अनु की रसोई में आए दिन कोई नई चुनौती आ जाती है। लेकिन इस सबसे इतर जो सबसे बड़ा ड्रामा सीरियल में अभी दिखाया जा रहा है, वो है माही और आर्यन की लव स्टोरी के चलते होने वाली मुश्किलें। प्रार्थना और गौतम वाला चैप्टर क्लोज होने के बाद कहानी इसी तरफ शिफ्ट होगी जब दोनों परिवारों को आर्यन और माही की शादी के नतीजे झेलने होंगे।

भागकर शादी कर लेंगे आर्यन-माही

अनुपमा सीरियल में आगे आप देखेंगे कि आर्यन और माही दोनों परिवारों के खिलाफ जाकर शादी कर लेंगे। माही और आर्यन शादी करके जब अनुपमा के घर पहुंचेंगे तो उन्हें देखकर सभी दंग रह जाएंगे। उधर कोठारी परिवार तो पहले ही माही को उस घर में स्वीकार करने से मना कर चुका है। इसकी वजह यह है कि उन्हें माही के इरादों पर शक हो गया है कि वह प्रेम के करीब रहने के लिए ऐसा कर रही है। जहां कोठारी परिवार में पहले ही काफी मुश्किलें चल रही हैं, वहीं इधर कृष्ण कुंज में भी नया तमाशा शुरू हो जाएगा।

अनुपमा या ख्याति, कौन देगा साथ?

अनुपमा जिसके बाद परिवार से जुड़ी तमाम मुश्किलें पहले ही हैं, उसे अब माही और आर्यन के जोश में लिए गए इस फैसले के नतीजों को भी संभालना है। दोनों की शादी के बाद कोठारी और कृष्ण कुंज में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा क्योंकि दोनों ही परिवार इस शादी के खिलाफ थे और वसुंधरा कोठारी तो पहले ही काफी गुस्से में थीं। अगर दोनों परिवारों ने माही और आर्यन को ठुकारा दिया तो क्या अनुपमा या ख्याति उनका साथ देंगे? या फिर दोनों अपनी जिंदगी अलग जिएंगे? इन सवालों के जवाब हमें अपकमिंग एपिसोड में मिलेंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN