Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/15/1200x900/Anupama_15_Jan_2025_1736940485644_1736940490937.jpg

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा टीवी सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल की कहानी में आगे अनुपमा और पराग कोठारी के परिवार की दुश्मनी बढ़ने वाली है। राजन शाही प्रोडक्शन के इस शो में मेकर्स गिरती टीआरपी को देखते हुए एक दो नहीं बल्कि कई ट्विस्ट लेकर आए हैं। प्रेम का पूरा परिवार शो में धीरे-धीरे एंट्री कर चुका है जिससे दर्शकों को बुधवार के एपिसोड में मिलवाया जाएगा। कोठारी परिवार से अनुपमा से पंगा लेकर जाने-अनजाने में उस लड़की से कनेक्शन बना लिया है जो आने वाले वक्त में कोठारी परिवार की बहू बनेगी।

सामने आएगा प्रेम का पराग से कनेक्शन?

सीरियल में पहले दिखाया गया था कि प्रेम लगातार अपनी पहचान छिपाता रहता है क्योंकि वह अपने पिता को पसंद नहीं करता। अनुपमा और राही के बार-बार कोशिश करने पर भी वह नहीं बताता है कि वह आखिर किस परिवार से नाता रखता है। आज बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा कोठारी परिवार में काम करने के दौरान बार-बार बेइज्जत होगी लेकिन एक मौका ऐसा भी आएगा जब राही मोटी बा को जवाब दे देगी। उधर अंश को भी कोठारी परिवार की एक कंपनी में काम मिल जाएगा। लेकिन यह दुश्मनी आगे क्या मोड़ लेगी? चलिए जानते हैं।

पराग लेगा मोटी मां की बेइज्जती का बदला

अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनु की रसोई में काम करने वाली सभी औरतें एक साथ जमा होंगी। किसी वजह से पराग कोठारी वहां पहुंच जाएगा और उसकी पत्नी और बाकी लोग भी वहां जमा होंगे। अनुपमा से बात करने के दौरान पराग कोठारी उनसे कहेगा, “इसको इनके काम के पैसे दे दो, लेकिन किसी भी सूरत में मुझे इनके हाथ का बना खाना मत देना।” अनुपमा और उसकी टीम यह सुनकर सन्न रह जाएगी। पराग कोठारी का दामाद फौरन सामान उठाकर घर से निकल जाने को कहेगा।

राही कर देगी पराग के दामाद की पिटाई

पराग कोठारी के दामाद को अनुपमा से बदतमीजी करते देखकर राही से रहा नहीं जाएगा और वह उसका हाथ पकड़कर मरोड़ देगी। राही उससे कहेगी कि मेरी मां बात करते वक्त अपनी जुबान और हाथ संभालकर बात करना। राही को दामाद से बदतमीजी करते देखकर पराग कोठारी आपा खो बैठेगा और बीच बचाव करेगा। इसके बाद पराग कोठारी अनुपमा की तरफ नोटों की गड्डी बढ़ाते हुए कहेगा कि यह पैसे पकड़िए और निकल जाइए यहां से। पराग कोठारी कहेगा कि गलती माफ हो सकती है, लेकिन बा का अपमान माफ नहीं हो सकता।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN