Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/17/1200x900/Anupama_Vasundhara_1747462307781_1747462314975.jpgAnupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड कई दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आने वाला है। वसुंधरा कोठारी और अनुमपा का फिर एक बार आमना-सामना होगा।

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी बहू किंजल के अपमान का बदला लेने कोठारी मेंशन जाएगी। वह अपने साथ किंजल और तोषू को भी ले जाएगी। दोनों अपनी मां के पीछे-पीछे चल रहे होंगे क्योंकि दोनों काफी डरे-सहमे होंगे। अनुपमा जाकर एक लिफाफा वसुंधरा कोठारी के सामने मेज पर रख देगी और बताएगी कि इन पैसों के साथ ही अब उसका और गौतम का हिसाब खत्म होता है। लेकिन घमंडी वसुंधरा इसके बाद भी अनुपमा और उसकी बहू को अपमानित करेगी।
चोरी के पैसे लौटाने जाएगी अनुपमा
अनुपमा को दरवाजे से अंदर आते देखकर मोटी बा पहली ही बात यह कहेगी कि अब कौन सी मनहूस खबर सुनाने आई हैं अनुपमा जी? जवाब में अनुपमा कहेगी कि मनहूस खबर सुनाने नहीं आए हैं वसुंधरा जी। गलती की भरपाई करना हमारा फर्ज बनता है। इसलिए….। यह कहते हुए अनुपमा लिफाफा मेज पर रखेगी और गौतम मोटी बा के इशारे पर यह लिफाफा उठा लेगा। वह इस लिफाफे को खोलते हुए कहेगा कि सबके सामने ही गिन लेता हूं ताकि बाद में किसी को कोई कनफ्यूजन ना हो।
किंजल-अनुपमा को बेइज्जत करेगी वसुंधरा
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा वहां अपनी बहू की तारीफ करते हुए कहेगी, “यह जो पैसे हैं ना। यह भी उसी कॉन्ट्रैक्ट से आए हैं जिसका बिजनेस प्लान राघव जी और किंजल ने बनाया।” वसुंधरा कोठारी अपने घमंड को हल्का कैसे पड़ने दे सकती थी। वह फौरन जवाब देगी, “चोर और क्रिमिनल। क्या टीम बनाई है आपने अनुपमा जी।” सिर्फ किंजल और तोषू ही नहीं वसुंधरा कोठारी अनुपमा को भी बेइज्जत करने में कसर नहीं छोड़ेगी और आर्यन-माही की शादी का जिक्र करते हुए कहेगी कि शादी में भी आप राघव के साथ ही घूमेंगी? सीरियल में आगे और कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN