Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/22/1200x900/aaannnuuupppaaammmaaa_1747904791016_1747904806394.jpg

Anupamaa Upcoming Twist: गौतम, अनुपमा और प्रार्थना दोनों को धमकी देगा, लेकिन इस बार दोनों शांत नहीं बैठेंगी। दोनों गौतम को मुंह तोड़ जवाब देंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa: सबके सामने अपने पति पर हाथ उठाएगी प्रार्थना, खेल पलटने की कोशिश करेगा गौतम

अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में राही के पास एक वीडियो आएगा। वीडियो में कोई अंश को टॉर्चर करते नजर आएगा। वीडियो देख राही घबरा जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी। मोटी बा और पराग कोठारी भी वीडियो देख दंग रह जाएंगे। इसी बीच, अनुपमा, कोठारी हाउस पहुंचेगी। अनुपमा ने आव देखेगी न ताव, सीधे गौतम के पास जाएगी और उसे मारने लगेगी।

अनुपमा का बर्ताव देख सब दंग रह जाएंगे। पराग और मोटी बा, अनुपमा को रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन दूर से। कोई भी अनुपमा के पास जाकर उसे रोकने की हिम्मत नहीं करेगा। दरअसल, अनुपमा को पता चल जाएगा कि गौतम ने ही अंश को पिटवाया है। अनुपमा कहेगी, ‘मां के बच्चे को नुकसान पहुंचाएगा तो वो इतनी खतरनाक हो जाती है कि शेर भी अपना रास्ता बदल देता है। तूने मेरे अंदर की मां काली को जगा दिया है गौतम गांधी। मेरे अंश को मारा न तूने। हिम्मत कैसे हुई।’

प्रार्थना भी अनुपमा का साथ देगी। प्रार्थना सबको बताएगी कि कुछ देर पहले गौतम ने उसे धमकी दी थी कि अगर मैंने उसे तलाक दिया तो वो सबका वही हाल करेगा जो इसने अंश का किया है। इसके बाद प्रार्थना भी गौतम को मारने लगेगी। प्रार्थना कहेगी, ‘अनु की रसोई में इसी ने आग लगाई है।’ जब मोटी बा, प्रार्थना पर चिल्लाने लगेगी तब प्रार्थना कहेगी कि गौतम ने खुद उसे बताया था कि अंश का ये हाल उसने किया है।

इन सबके बीच दोनों घरों में माही और आर्यन की हल्दी की तैयारियां चलती रहेंगी। हालांकि, तैयारियों के बीच एक अपशगुन हो जाता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि माही और आर्यन की शादी होगी या नहीं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN