Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/24/1200x900/anupamaaaaa_1745490707810_1745490714320.jpg

Anupamaa in Hindi: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में चार नए ट्विस्ट आने वाले हैं। इन ट्विस्ट की वजह से कोठारी परिवार और शाह परिवार की जिंदगी उथल-पुथल हो जाएगी। कई सारे राज बाहर निकलकर आएंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Twist: अनुपमा में होगी नए एक्टर की एंट्री, शो में आएंगे चार धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में एक या दो नहीं, चार ट्विस्ट आने वाले हैं। कोठारी परिवार को झटका लगने वाला है। सिर्फ कोठारी परिवार को नहीं, शाह हाउस में भी तमाशे होने वाले हैं। इसके अलावा, शो में नए एक्टर की एंट्री भी होने वाली है। इस नए एक्टर के आने से कोठारी परिवार के कई सारे राज बाहर आएंगे। आइए आपको इन ट्विस्ट के बारे में बताते हैं।

पहला ट्विस्ट

ईशानी गायब हो जाएगी। अनुपमा के पास ईशानी की लाइव लोकेशन होगी। ऐसे में वह ईशानी को ढूंढने निकलेगी। वह देखेगी कि दो लोग मिलकर ईशानी को परेशान कर रहे हैं। अनुपमा, ईशानी की जान बचाने की कोशिश करेगी, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाएगी। वह ईशानी को अपने साथ लेकर चले जाएंगे।

दूसरा ट्विस्ट

अनुपमा, राघव का साथ देने का फैसला लेगी। वह फिर से पूरे परिवार के खिलाफ जाएगी और राघव की मदद करेगी। राघव और अनुपमा मिलकर पंखुड़ी को ढूंढेंगे।

तीसरा ट्विस्ट

शो में नई एक्ट्रेस की एंट्री होगी। ये नई एक्ट्रेस पंखुड़ी का किरदार निभाएगी। जब अनुपमा, कोठारी परिवार को बताएगी कि पंखुड़ी जिंदा है तब सब दंग रह जाएंगे। अनुपमा, कोठारी और शाह परिवार के सामने ये बात साबित कर देगी कि राघव खूनी नहीं है क्योंकि उसकी पत्नी और पराग कोठारी की बहन पंखुड़ी जिंदा है।

चौथा ट्विस्ट

माही, आर्यन का इस्तेमाल कर रही है। ये बात प्रेम और राही समझ जाएंगे। वे आर्यन को समझाने की कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं, प्रेम, आर्यन को अपने और माही के रिश्ते के बारे में भी बताएगा, लेकिन फिर भी आर्यन पीछे नहीं हटेगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब मोटी बा को इसके बारे में पता चलेगा तब वह क्या करेंगी?

SOURCE : LIVE HINDUSTAN