Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/05/1200x900/anuaa_1746438982550_1746438989318.jpg

Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। अनुपमा को माही और आर्यन के अफेयर के बारे में पता चल जाएगा। ऐसे में अनुपमा, माही से बात करेगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Twist: माही को जरूरी सीख देगी अनुपमा, कहेगी- मेरा और अनुज का तलाक हुआ…

अनुपमा को झटका लगेगा। मोटी-बा, अनु की रसाई आएंगी और अनुपमा को खरीखोटी सुनाएंगी। वह अनुपमा से कहेंगी कि पहले उनकी बड़ी बेटी ने उनके प्रेम को फंसाया और अब उनकी छोटी बेटी आर्यन को फंसा रही है। ये सुनकर अनुपमा को 440 वॉट का झटका लगेगा। अनुपमा, माही से बात करेगी और उसे समझाने की कोशिश करेगी।

अनुपमा, माही से कहेगी, ‘देख! मैं ये नहीं कह रही हूं कि आर्यन से रिश्ता तोड़ दे। उससे मिलना छोड़ दे। उससे मिलेगी तो मैं तेरी टांगे तोड़ दूंगी। इस घर में मत आना…मैं ये सब नहीं कह रही हूं। मैं बस इतना कह रही हूं कि जिससे शादी करना चाहती है उसे पहले जान तो ले। एक-दूसरे को समझ तो लो तुम लोग। अरे! घड़ा पकता है तभी पानी में तैर पाता है। अगर प्यार के कच्चे घड़े को लेकर पानी में कूदेगी तो डूब ही जाएगी माही।’

अनुपमा आगे कहेगी, ‘प्यार पहली नजर में हो सकता है, लेकिन उस रिश्ते को टिकने के लिए उसका पकना जरूरी है। समय दो। हमारे जमाने में लोगों में सहनशक्ति होती थी, लेकिन उसके बावजूद मेरा और अनुज का तलाक हो गया। हो गया न? तो तुम आज कल के बच्चों में बर्दाश्त करने की ताकत नहीं है। है क्या? नहीं है न! तो फिर? अरे झेलना क्या, तुम लोग सुनते भी नहीं हो…तो शादी के बाद छोटी-सी चीज को बड़ा बनाकर तलाक लेने में कितनी देर लगेगी? इसलिए कह रही हूं। आर्यन को उसका करियर बनाने दे और तू भी अपना करियर बना। प्यार है तो रहेगा न। ऐसा तो नहीं है न कि लोग तुझे ताने दे रहे कि इसकी शादी नहीं हो रही। इसकी शादी नहीं हो रही। सब है। समय है, लड़का है, प्यार है। बस थोड़ा समय दो।’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN