Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/19/1200x900/AAnuuupamaaa_1747617082429_1747617097556.jpg

Anupamaa in Hindi: रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में ट्विस्ट आने वाला है। राघव को अनुपमा से प्यार होने वाला है और राही को राघव की फीलिंग्स का पता चलने वाला है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 07:05 AM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Twist: राघव काे चेतावनी देगी राही, कहेगी- मेरी मां से दूर रहो, मिलेगा करारा जवाब

Anupamaa: ‘अनुपमा’ में राघव का बदला अवतार देख राही को शक होगा। वह समझ जाएगी कि राघव को अनुपमा से प्यार हो गया है। राही परेशान हो जाएगी। वह राघव से मिलने जाएगी। राही, राघव से कहेगी, ‘अपने अरमानों को काबू में रखिए क्योंकि आप जो सोच रहे हैं न वो न तो कभी होगा और न मैं कभी होने दूंगी। मम्मी के मन में उनके दिल में सिर्फ और सिर्फ मेरे पॉप्स के लिए जगह है। दूर रहिए उनसे।’

राघव का जवाब

राही की बातें सुनने के बाद राघव करारा जवाब देगा। राघव कहेगा, ‘मैं अनुपमा जी से दूर नहीं रह पाऊंगा।’ राही दंग रह जाएगी। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, राघव और राही की लड़ाई के बाद माही और आर्यन की मेहंदी शुरू होगी। मेहंदी का फंक्शन कोठारी हाउस में होगा। कोठारी परिवार फूलों से शाह परिवार का स्वागत करेंगे।

राघव को देख दंग रह जाएगी राही

मोटी बा कहेंगी, ‘आप लोगों का फूलों से स्वागत है।’ इसके बाद मेहंदी का फंक्शन शुरू होगा। एक तरफ, पूरा परिवार मेहंदी का फंक्शन इंजॉय करने में व्यस्त होगा। वहीं दूसरी तरफ, राही की नजरें दरवाजे पर टिकी होंगी। राही कहेगी, ‘पता नहीं मम्मी कहां चली गई। कौन से काम में बिजी हो गई मम्मी।’ इतने में अनुपमा की एंट्री होगी। अनुपमा मुस्कुराते हुए आएगी। अनुपमा को देख सब खुश हो जाएंगे और तभी सबकी नजर पीछे आ रहे राघव पर पड़ेगी। राघव को देख राही का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह राघव और अनुपमा को ट्विनिंग करता देख भड़क जाएगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN