Source :- LIVE HINDUSTAN
टेक कंपनी Asus भारत में अपना नया लैपटॉप लाइनअप लेकर आई है। ग्राहकों के लिए Asus Experbook P series में धांसू फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन का फायदा दिया जा रहा है और इनकी कीमत 39,990 रुपये से शुरू होती है।

ताइवान की कंपनी Asus ने भारतीय मार्केट में अपनी नई लैपटॉप सीरीज ExpertBook P लॉन्च कर दी है। नए लाइनअप में तीन मॉडल्स ExpertBook P1, ExpertBook P2 और ExpertBook P5 शामिल हैं। नए लैपटॉप मॉडल्स को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इन लैपटॉप्स में AI फीचर्स दिए गए हैं और बड़े स्क्रीन साइज के अलावा इनमें एडवांस्ड फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।
Asus ExpertBook P1 के फीचर्स
नया लैपटॉप को दो स्क्रीन साइज- 14 इंच और 15.6 इंच, में उपलब्ध है। इसकी डिस्प्ले 300 निट्स तक की ब्राइटनेस देने में सक्षम है। इस लैपटॉप में Intel Core i7-13620H प्रोसेसर के साथ 16GB RAM दी गई है, और स्टोरेज क्षमता 1TB तक पहुंचती है। पावर के लिए इसमें 50Wh की बैटरी मौजूद है।
Asus ExpertBook P3 के फीचर्स
ExpertBook P3 में 14 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स तक जाती है। प्रोसेसर विकल्पों में Intel Core i5-13420H और Core i7-13620H शामिल हैं। यह डिवाइस 64GB तक की RAM को सपोर्ट करता है और इसमें 50Wh की बैटरी दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, जबकि वीडियो कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए IR कैमरा और Windows Hello सपोर्ट भी मिलता है।
Asus ExpertBook P5 के फीचर्स
अगर Asus ExpertBook P5 के टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसमें 14 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Intel Core Ultra 5 और Ultra 7 प्रोसेसर के विकल्प मिलते हैं। रैम की बात करें तो यह 16GB और 32GB ऑप्शंस में आता है। लैपटॉप में 63Wh की बैटरी दी गई है, और बेहतर वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें IR कैमरा का सपोर्ट भी मौजूद है।
नए लैपटॉप मॉडल्स की कीमत
Asus ने अपने ExpertBook P1 मॉडल को 39,990 रुपये में पेश किया है। वहीं, ExpertBook P3 की शुरुआती कीमत 64,990 रुपये रखी गई है। टॉप-एंड ExpertBook P5 वेरिएंट की कीमत 94,990 रुपये से शुरू होती है। इन लैपटॉप्स की बिक्री 21 अप्रैल से Flipkart पर शुरू होगी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN