Source :- KHABAR INDIA TV
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का पहला दिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) के नाम रहा। आज तमाम ऑटो कंपनियों का जोर ईवी गाड़ियों पर देखने को मिला। मारुति, टाटा, हुंडई, मर्सिडिज, एमजी समेत कई छोटी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतारी। सबसे पहले मारुति सुजुकी ने अपनी पसंदीदा एसयूवी विटारा का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया। विटारा ईवी सिंगल चार्ज में 500 किमी की दूरी तय करेगी। इसमें सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है। इस गाड़ी में 7 एयरबैग और लेवल-2 ADAS फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने अभी प्राइस की घोषणा नहीं कि है। इसके बाद हुंडई मोटर्स ने भी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा का ईवी को लॉन्च किया।
क्रेटा ईवी की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये शुरू होगी। टाटा मोटर्स ने भी हैरियर ईवी का अनावरण आज ऑटो एक्सपो में किया। इसके साथ कंपनी ने सियरा और अविन्या को भी शोकेस किया। हालांकि, ये जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई कि ईवी हैरियर की बुकिंग कब से शुरू होगी। एमजी मोटर ने भी दो ईवी गाड़ियां लॉन्च की। इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। डिलिवरी अप्रैल महीने से शुरू की जाएगी।
मारुति सुजुकी ने आज ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपना ई-विटारा को लॉन्च किया।
विटारा ईवी
एमजी सायबरस्टर इलेक्ट्रिक रोडस्टर 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आज लॉन्च हुई।
एमजी सायबरस्टर
टाटा ने आज सियरा से पर्दा उठाया। हालांकि, लॉन्चिंग की तारीख नहीं बताई।
टाटा सिएरा
Mercedes ने दिखाई अपनी नई कॉन्सेप्ट कार की पहली झलक।
मर्सिडीज कॉन्सेप्ट
हुंडई मोटर्स ने लंबे समय के इंतजार को खत्म करते हुए आज क्रेटा का ईवी मॉडल लॉन्च कर दिया।
क्रेटा ईवी
SOURCE : KHABAR INDIA TV