Source :- KHABAR INDIA TV
भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल एक्सपो यानी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शुक्रवार को मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार e VITARA को लॉन्च कर दिया। कार में लगी हाई एफिशिएंसी बैटरी पैक फुल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है। इसमें 61 किलोवाट की बैटरी लगी है। कंपनी ने कहा कि देश में 100 से ज्यादा शहरों में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कार के साथ आपको स्मार्ट होम चार्जर मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि नई e VITARA का प्रोडक्शन आने वाले महीनों में गुजरात प्लांट में होगा।
ई विटारा का डैशबोर्ड।
कीमत का खुलासा अभी नहीं
ई विटारा में 7 एयरबैग लगे हैं। कंपनी का कहना है कि इस कार का इंटीरियर अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ है। कंपनी ने हालांकि इस एसयूवी की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार
कंपनी ने घोषणा की कि उसने यूरोप और जापान सहित 100 से अधिक देशों में ई विटारा के निर्यात की योजना बनाई गई है। यह भारत के लिए मारुति सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई क्रेटा ईवी और महिंद्रा बीई 06 से होगा।
एसयूवी का आकार
ई विटारा की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी है। साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। एसयूवी का वजन 1,900 किलोग्राम तक है। रियर और साइड प्रोफाइल में 18-इंच के अलॉय व्हील, सी-पिलर-माउंटेड डोर हैंडल, रूफ स्पॉइलर और लाइटबार डिज़ाइन में स्टाइल किए गए टेल लैंप शामिल हैं।
कार का इंटीरियर देता है नया लुक
ई-विटारा के इंटीरियल का लुक बिल्कुल नया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट के लिए डुअल स्क्रीन, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मौजूद हैं। इसमें लेवल 2 ADAS और सात एयरबैग शामिल हैं। ई-विटारा में डुअल-टोन डैशबोर्ड है, जो इसे काफी आकर्षक बनाता है।
SOURCE : KHABAR INDIA TV