Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 13, 2025, 23:37 IST

Bael shake Recipe: बेल शेक गर्मियों में ठंडक और पोषण देने वाला पेय है. शेफ कुणाल कपूर की रेसिपी से इसे बनाएं और डिहाइड्रेशन से बचें. बेल शेक पेट के लिए फायदेमंद और स्वादिष्ट होता है.

बेल शेक बनाने की विधि.

हाइलाइट्स

  • बेल शेक गर्मियों में ठंडक और पोषण देता है.
  • बेल शेक पेट के लिए फायदेमंद और स्वादिष्ट होता है.
  • शेफ कुणाल कपूर की रेसिपी से बेल शेक बनाएं.

Bael shake: गर्मियों में बेल खूब मिलता है. इसकी तासीर ठंडी होती है, इसलिए बेल का शरबत लोग खूब पीना पसंद करते हैं. यह शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है. इसमें ढेरों पोषक तत्व होते हैं. पेट के लिए इसे रामबाण कहा जाता है. पाचन तंत्र को हेल्दी रखता है बेल. पेट की गर्मी दूर करता है. आपको अपच, कब्ज, ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. बेल में फाइबर खूब होता है, साथ ही विटामिंस, आयरन, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स आदि भी भरपूर होते हैं. आप बेल का शरबत पीते हैं या फिर बेल का गूदा खाते हैं, लेकिन क्या कभी बेल का शेक पिया है? सुनकर चौंक तो नहीं गए. आप अक्सर मैंगो शेक, बनाना शेक, मिल्क शेक पीते हैं, अब आप एक बार बेल शेक पीकर देखें. बेल शेक की रेसिपी जानेमाने शेफ कुणाल कपूर ने शेयर की है. तो चलिए जानते हैं बेल शेक बनाने की विधि और सामग्री के बारे में यहां.

बेल शेक बनाने के लिए सामग्री
दूध- 300 एमएल (1 1/4 कप)
बेल का गूदा- 4 बड़ा चम्मच
चीनी-1 बड़ा चम्मच
इलायची पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
पिस्ता, किशमिश, काजू, बादाम

बेल शेक बनाने की विधि (bael shake banane ki vidhi)
एक मीडियम साइज का बेल लें. उसे बेलन या किसी हार्ड चीज की मदद से हिट करके तोड़ें. बेल का ऊपर का खोल सख्त होता है, इसलिए ध्यान से तोड़ें. सभी गूदा को निकाल लें. इसे एक छलनी में डालें और हाथों से दबाते हुए छान लें. इससे गूदे में मौजूद सारा रेशा अलग हो जाएगा. अब इसे मिक्सी जार में डालें. इसमें दूध, चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें. एक गिलास में इसे डालें और ऊपर से आप कुछ पिस्ता, किशमिश, काजू, बादाम तोड़कर डाल सकते हैं. आप चाहें तो इसमें बर्फ के टुकड़े डाल दें. ठंडा-ठंडा कूल-कूल टेस्टी और पौष्टिक बेल शेक पीने का लुत्फ उठाएं. गर्मियों में ये नेचुरल शेक आपको फ्रेश, हेल्दी और कई रोगों से बचाए रहेगा.

About the Author

authorimg

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

Bael shake: गर्मी में ताजगी से भर देगा बेल से बना शेक, 5 मिनट में बनाकर पिएं

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18