Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
बीबीएल 2024-25: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने बिग बैश लीग के इतिहास में बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर।

BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2024-25 अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चुकी है, जिसमें लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी बीच बीबीएल के इस सीजन के 31वें मुकाबले में एक अद्भुत करिश्मा देखने को मिला जो अब तक बीबीएल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ। एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले गए मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर बना दिया। ये अब तक के बिग बैश लीग के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है कि कोई टीम 250 रनों के आंकड़े को पार करने में कामयाब हो सकी है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने बनाया बिग बैश लीग का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

ब्रिस्बेन हीट की टीम ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे गलत साबित होने में बिल्कुल भी दे नहीं लगी। एडिलेड टीम के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने क्रिस लिन के साथ मिलकर पहले 4 ओवर्स में ही स्कोर 42 रनों तक पहुंचा दिया। यहां से एडिलेड टीम की पारी की रन गति लगातार बढ़ती चली गई जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 251 रनों का स्कोर बना दिया। ये अब तक के बिग बैश लीग के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मेलबर्न स्टार्स की टीम है जिन्होंने साल 2022 में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रनों का स्कोर बनाया था।

बिग बैश लीग इतिहास के सबसे बड़े स्कोर

  • मेलबर्न स्टार्स – 273 रन बनाम होबार्ट हरिकेंस (साल 2022)
  • एडिलेड स्ट्राइकर्स – 251 रन बनाम ब्रिस्बेन हीट (साल 2025)
  • सिडनी थंडर – 232 रन बनाम सिडनी सिक्सर्स (साल 2021)
  • एडिलेड स्ट्राइकर्स – 230 रन बनाम होबार्ट हरिकेंस (साल 2023)

मैथ्यू शॉर्ट ने खेली बेहतरीन शतकीय पारी

एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मुकाबले में 251 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में उनके कप्तान मैथ्यू शॉर्ट की 109 रनों की शतकीय पारी ने काफी अहम भूमिका अदा की। शॉर्ट ने अपनी इस पारी में 54 गेंदों का जहां सामना किया तो वहीं उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले। इसके अलावा क्रिस लिन ने 47 जबकि एलेक्स रोस ने 19 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें

स्टीव स्मिथ ने BBL में उतरते ही मचाया तहलका, तूफानी शतक ठोक महाकीर्तिमान की बराबरी की

WHIL 2025: महिला हॉकी लीग के लिए हो जाइए तैयार, रानी रामपाल ने टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV