Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
जय शाह

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज जय शाह ने हाल ही में आईसीसी में चेयरमैन की भूमिका संभाली है। उन्होंने बीसीसीआई ने बतौर सचिव कई बड़े काम किए और अपने कार्यकाल के दौरान जय शाह ने कई बड़े फैसले लिए हैं। आईसीसी में जय शाह द्वारा चेयरमैन की भूमिका संभालने के बाद से बीसीसीआई को एक सचिव की जरूरत थी। अब बीसीसीआई ने इस पद के लिए एक दिग्गज को चुन लिया है। असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया जय शाह की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सचिव बन गए हैं।

बैठक में लिया गया फैसला

बीसीसीआई ने रविवार को विशेष आम बैठक की थी। इस बैठक में नए सचिव को चुना गया है। इस बीच, प्रभतेज सिंह भाटिया ने भी बैठक में कोषाध्यक्ष का पदभार संभाला है। इन दोनों ने ही सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामित किया था। जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद, सैकिया को बीसीसीआई का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने की थी, जिन्होंने सैकिया को कार्यवाहक सचिव का पद सौंपने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का उपयोग किया।

रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के संविधान के खंड 7(1)(डी) का हवाला देते हुए सैकिया को सचिवीय जिम्मेदारियां सौंपीं था। सैकिया एक पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं और राज्य के महाधिवक्ता भी हैं। इस प्रावधान के अनुसार, यदि किसी प्रमुख पदाधिकारी की अध्यक्षता की स्थिति में कोई अस्वस्थता या रिक्तता होती है, तो अन्य किसी पदाधिकारी को अस्थायी रूप से यह कार्य सौंपा जा सकता है। बिन्नी ने सैकिया को एक पत्र लिखकर विश्वास जताया कि वे अपनी पूरी क्षमता और आत्मविश्वास के साथ सचिव के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, जब तक कि पद रिक्त नहीं होता या संबंधित प्रक्रिया के तहत नई नियुक्ति नहीं की जाती।

जय शाह ने लिए ऐतिहासिक फैसले

जय शाह, जो अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई के सचिव रहे, ने बीसीसीआई सचिव के रूप में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर काम किया। उन्होंने विशेष रूप से घरेलू क्रिकेट और महिला क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया। महिला खिलाड़ियों की मैच फीस को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर करने की दिशा में अहम कदम उठाए। इसके अलावा, शाह भारतीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में भी सक्रिय थे। उन्होंने रोहित शर्मा को 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुआई करने के लिए समर्थन दिया। शाह का मानना था कि रोहित की कप्तानी में भारत 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में सफलता प्राप्त करेगा और ऐसा हुआ भी।

यह भी पढ़ें

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के दम पर भारत ने रचा इतिहास, ODI क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा

INDW vs IREW: स्मृति मंधाना ने फिफ्टी लगाते ही किया बड़ा कारनामा, तोड़ा अंजुम चोपड़ा का रिकॉर्ड

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV