Source :- KHABAR INDIATV
भारतीय क्रिकेट टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे। भारतीय टीम के खिलाड़ी पहले मैच को खेलने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं, जिसमें 19 जनवरी को टीम का पहला अभ्यास सत्र भी हुआ। वहीं इस सीरीज का आगाज होने से पहले बीसीसीआई की तरफ से प्लेयर्स को लेकर 10 सख्त नए नियमों का ऐलान भी किया गया था, जिसको इसकी सीरीज से लागू करने के लिए बोर्ड की तरफ से सभी स्टेट एसोसिएशन को सूचित कर दिया गया है। बंगाल क्रिकेट संघ को भी बीसीसीआई की तरफ से इन नियमों को सख्ती से लागू किए जाने के दिशानिर्देश दिए गए हैं।
सभी खिलाड़ी टीम बस से ही करेंगे यात्रा
बीसीसीआई की तरफ से इन नियमों को लागू किए जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट है, जिसमें पहले घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली 3-1 से हार। इन सभी की समीक्षा करने के बाद बोर्ड की तरफ से ये 10 नए नियम प्लेयर्स को अनुशासन में रखने के लिए लाए गए ताकि सभी का ध्यान पूरी तरह से खेल पर बना रहे।
बंगाल क्रिकेट संघ ने नए नियमों को किया लागू
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बीसीसीआई की तरफ से लागू किए गए नए नियमों को लेकर पुष्टि करते हुए पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के 10 सूत्री दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने परिवहन के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की है। भारतीय टीम के लिए केवल एक टीम बस की व्यवस्था की गई है। क्रिकेटरों के लिए कोई निजी वाहन नहीं होगा। हमें दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी खिलाड़ियों से अभ्यास सत्रों और मैचों के लिए टीम के साथ यात्रा करने की उम्मीद की जाती है।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
शाकिब अल हसन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, करोड़ों रुपए के चेक बाउंस का है मामला
SOURCE : KHABAR INDIAN TV