Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/24/1200x900/Rajkummar_Rao_and_Wamiqa_Gabbi_1748046023655_1748046033462.jpgBhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म को सधी हुई शुरुआत मिली है, लेकिन क्या वह इसे कायम रख पाएंगे? जानिए फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन और फुटफॉल।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी। फिल्म की रिलीज को लेकर विवाद हुआ और अन्य कारणों से भी यह चर्चा का विषय बनी। फिल्म की कहानी टाइम लूप में फंसे एक इंसान के बारे में है। इसे लेकर अच्छा खासा बज बन चुका था, लेकिन क्या इसे बॉक्स ऑफिस पर उस बज का फायदा मिला है? चलिए जातने हैं मूवी का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन
करियर के तेज रफ्तार घोड़े पर सवार राजकुमार राव इस बार कुछ नया नहीं दे सके। बनारसी लड़के के अवतार में वह फिल्म को काफी हद तक वैसा ही फील देते नजर आ रहे हैं जैसा बीते कुछ वक्त में उन्होंने ‘स्त्री-2’ जैसी फिल्मों को दिया है। राजकुमार राव का लुक और स्टाइल भी काफी हद तक वैसा ही है। बहरहाल फिल्म को पहले दिन एवरेज शुरुआत मिली है और शुक्रवार को रिलीज वाले दिन इसने 6 करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया है।
सिनेमाघरों में कितनी सीटें भर पाए राजकुमार?
फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में जारी किए हैं और बताया है जिसे इसे सबसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स चेन्नई, जयपुर और बेंगलुरू से मिला है। जयपुर में जहां सिनेमाघरों में इस फिल्म के लिए फुटफॉल 32.75% रहा तो वहीं बेंगलुरू में थिएटर्स की 25% सीटें भरी रहीं। फिल्म को सबसे क्रेजी रिस्पॉन्स चेन्नई में मिला है जहां सिर्फ 14 शोज लगाए गए थे लेकिन इन्हें देखने के लिए पब्लिक दीवानों की तरह टूट पड़ी। फिल्म का चेन्नई में फुटफॉल 71% रहा, जो कि आगे भी मेनटेन रह सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार के बनाए रिकॉर्ड
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्मों की बात करें तो उनमें ‘भूल चूक माफ’ बज का फायदा उठाने में कामयाब रही है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 6.75 करोड़ कमाने वाली ‘भूल चूक माफ’ ने फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ (5.71 करोड़) को पछाड़ दिया है। लेकिन जिन फिल्मों का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई उनमें ‘स्त्री’ (6.82 करोड़), मिस्टर एंड मिसेज माही (6.85 करोड़) और ‘स्त्री-2’ (55.40 करोड़) शामिल हैं। देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर आगे इसकी रफ्तार बढ़ती है या कुछ और खेल देखने को मिलता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN