Source :- KHABAR INDIATV
Bigg Boss 18: मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले है। उससे पहले ही नेटिजेंस ने शो के विजेता की भविष्यवाणी करना शुरू कर दी है। टॉप 6 फाइनलिस्ट में रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग और करणवीर मेहरा ने दर्शकों का दिल जीत अपनी जगह बना ली है। वहीं वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, ट्रॉफी को लेकर करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना और रजत दलाल में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस सीजन 18 के फिनाले से पहले चल रहे वोटिंग लिस्ट में सबसे आगे विवियन डीसेना और रजत दलाल है। इन 6 खिलाड़ियों में से किसमें ट्रॉफी जीतने का कितना दम है, चलिए जानते हैं।
बिग बॉस 18 विनर होगा ये फाइनलिस्ट
हाल ही में शो ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें फैंस से पूछा गया कि किस फाइनलिस्ट के गेम प्लान या रणनीति ने उन्हें सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया। कमेंट सेक्शन में दर्शकों ने विजेता के नाम की भविष्यवाणी की है। ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले से पहले दर्शक रजत दलाल को विजेता के रूप में देखना चाहते हैं। हां, आपने सही पढ़ा!, यूजर्स सोशल मीडिया पर इस पोस्ट में कमेंट कर रहे हैं, ‘रजत भाई आपने विजेता हैं’, ‘विजेता रजत’, ‘रजत दलाल विनर’ और ‘केवल रजत दलाल विनर होगा’। इस बीच, कुछ लोगों ने विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा को भी सपोर्ट किया है। वहीं वोटिंग लिस्ट में पहले स्थान पर रजत दलाल है और दूसरे पर विवियन डीसेना है।
बिग बॉस 18 के शुरुआती वोटिंग ट्रेंड
बिग बॉस वोट के अनुसार, बिग बॉस 18 के शुरुआती वोटिंग ट्रेंड में आज रजत दलाल वोटिंग लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि विवियन और करणवीर मेहरा पीछे हैं। वहीं ईशा सिंह पर खतरा मंडरा रहा है। एक्ट्रेस शो से बाहर हो सकती है।
- रजत – 41% (62,419 वोट)
- विवियन – 29% (43,833 वोट)
- करण – 15% (23,041 वोट)
- अविनाश – 6% (9,552 वोट)
- चुम – 5% (7,815 वोट)
- ईशा – 2% (3,299 वोट)
SOURCE : KHABAR INDIATV