Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/22/1200x900/BB_18_Nominations_1734888405205_1734888419160.jpgसलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का सफर धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस ‘वीकेंड का वार’ में फिर एक बार कुछ बड़े खिलाड़ियों के सिर पर तलवार लटक रही है और देखना यह है कि इस बार कौन नॉमिनेट होगा। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने अपने X हैंडल पर लिखा इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट। बिग बॉस तक की X पोस्ट के मुताबिक अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान और चाहत पांडे नॉमिनेट हुई हैं।
किस खिलाड़ी के एविक्शन की है संभावना?
अब सवाल यह उठता है कि इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट एविक्ट होगा। बिग बॉस तक के X हैंडल पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “सारा का वक्त खत्म हो गया है।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया- सारा और कशिश के लिए शो को बाय-बाय कहने का वक्त आ गया है। किसी ने रजत दलाल के एविक्ट होने की संभावना जताई है तो किसी ने लिखा- सारा बाहर होगी, लेकिन अगर डबल एविक्शन हुआ तो उसके साथ-साथ कशिश भी जाएगी।
रजत दलाल पॉपुलैरिटी ग्राफ में हैं आगे
सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर अभी तक टिके रहे हैं। रजत दलाल और चाहत पांडे ने भी अभी तक अच्छा गेम दिखाया है, लेकिन इस सीजन में उनके सिर पर भी तलवार लटक रही है। सीजन के सबसे कमाल कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा को बिग बॉस हाउस इस हफ्ते सेव कर दिया गया है, क्योंकि वह नॉमिनेशन प्रक्रिया में बचे रहे। अब देखना यह है कि इस सीजन में कौन से खिलाड़ी को बिग बॉस हाउस से बाहर होना होगा।
किन खिलाड़ियों में फिनाले तक जाने का दम?
बता दें कि रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा को इस सीजन के फिनाले में देखा जा रहा है, लेकिन क्या ये खिलाड़ी टॉप 5 तक का सफर तय कर पाएंगे? इस सवाल का जवाब तो दर्शकों को कुछ हफ्ते के इंतजार के बाद ही मिलेगा। बिग बॉस से जुड़े अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN