Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/Shilpa_Shirodkar_1736588963942_1736588970711.jpgसलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब बस कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए हैं। हर कंटेस्टेंट जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहा है लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे कंटेस्टेंट एविक्ट हुए हैं जिन्हें बाहर किया जाना लोगों को रास नहीं आया। एक वक्त पर सलमान खान के साथ काम कर चुकीं शिल्पा शिरोदकर बिग बॉस हाउस में अभी तक टिकी हुई हैं और यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है। क्योंकि शिल्पा से पहले ऐसे खिलाड़ी बाहर किए जा चुके हैं जिनका बिग बॉस हाउस में उनके कहीं ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन रहा है।
शिल्पा शिरोदकर का नाम हुआ बदनाम
चाहत और श्रुतिका को बिग बॉस हाउस से बाहर किए जाने के बारे में लोगों ने सोशल मीडिया पर बेहिसाब कमेंट किए हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस से जुड़ी खबरें पोस्ट करने वाले X हैंडल खबरी ने अपनी एक पोस्ट में लिखा, “फिर एक बार नेपोटिज्म की जीत हो गई। शिल्पा शिरोदकर डिजर्विंग खिलाड़ियों की पोजिशन खा गई क्योंकि क्रिएटिव टीम किसी भी सूरत में उसे टॉप 5 में लेकर आना चाहती है।”
तो इसलिए अभी तक टिकी हुई हैं शिल्पा?
वहीं सोशल मीडिया पर हर सीजन के अपडेट और सर्वे जारी करते रहने वाले X हैंडल बिग बॉस तक ने अपनी एक पोस्ट में लिखा, “श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे इस सीजन की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं, लेकिन बिग बॉस ने बहुत गलत तरीके से उन्हें नॉमिनेट करवाया और दोनों ही अब बाहर हो चुकी हैं। जबकि शिल्पा और ईशा, जिन्हें फिनाले वीक तक आने का कोई हक नहीं था, वो अभी भी शो में बनी हुई हैं, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो चैनल की फेवरिट हैं।”
सोशल मीडिया पर हो रही मेकर्स की थूथू
बिग बॉस तक ने अपनी पोस्ट मे लिखा कि यह देखना निराशाजनक है कि सबसे मजबूत खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, ताकि भेदभाव करके कमजोर खिलाड़ियों को सेफ रखा जा सके। पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने जवाब लिखा- विवियन डीसेना, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोदकर, इन तीन को अभी तक बाहर हो जाना चाहिए था। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने शिल्पा के अभी तक शो में टिके रहने की बात का मजाक बनाते हुए लिखा- इससे ज्यादा तो चाहत डिजर्विंग है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN