Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/16/1200x900/Bigg_Boss_18_1736986329995_1736986330260.jpgरिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। इस बार देश की मीडिया ‘बिग बॉस 18’ के टॉप-6 से नहीं, इन टॉप-6 कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने वाले सेलेब्स से सवाल करेगी। जी हां! रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ के घर में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, ईशा सिंह, चूम दरांग, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के लिए वोट अपील करने वाले सेलेब्स आएंगे और मीडिया के सवालों के जवाब देंगे। आइए आपको बताते हैं कि किस सदस्य के लिए कौन आएगा।
‘बिग बॉस’ की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, फाइनलिस्ट के सेलिब्रिटी सपोर्टर मीडिया के सवालों का जवाब देंगे। रजत दलाल के लिए एल्विश यादव, विवियन डीसेना के लिए रुबीना दिलैक, करण वीर मेहरा के लिए काम्या पंजाबी और ईशा सिंह के लिए शालीन भनोट घर के अंदर आएंगे। अभी तक चुम दरांग और अविनाश मिश्रा के सेलिब्रिटी सपोर्टर का नाम सामने नहीं आया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN