Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/19/1200x900/sas_1737309044730_1737309053578.jpg

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में शिरकत की। इस खास मौके पर वे शो के होस्ट सलमान खान के साथ नजर आए। आमिर यहां अपने बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘लवयाप्पा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। फिनाले की रात ने ऑडियंस को न केवल शो के विनर का नाम दिया, बल्कि बॉलीवुड के इन दिग्गज कलाकारों के बीच के मजेदार पल भी देखने को मिल रहे हैं।

सलमान और आमिर ने स्टेज पर कई पुरानी यादों को ताजा किया। दोनों ने अपनी फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ के किस्से सुनाए और अपने मजाकिया अंदाज से ऑडियंस का दिल जीत लिया। सलमान ने आमिर के बेटे जुनैद की तारीफ करते हुए कहा कि वह इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारों में से एक हैं। आमिर ने भी अपने बेटे की पहली फिल्म को लेकर अपनी उम्मीदें और एक्साइटमेंट शेयर किया।

‘लवयाप्पा’ जुनैद खान की डेब्यू फिल्म है, जिसमें वह एक रोमांटिक हीरो के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को आज की ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसे एक हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉमेडी बताया जा रहा है। आमिर ने कहा कि जुनैद ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वे उसके परफॉरमेंस को लेकर बेहद खुश हैं।

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शानदार तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड सितारों के अलावा फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स ने भी अपने परफॉर्मेंस से माहौल को और रंगीन बना दिया। फाइनलिस्ट की बात करें तो ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, रजत दलाल के बाद आखिरी मुकाबला विवियन और करणवीर के बीच होने वाला है। सलमान खान कुछ ही देर में विनर के नाम का एलान करने वाले हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN