Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/chahat_pandey__1729407199948_1736595322804.jpg

बिग बॉस 18 अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंच गया है। आखिरी के हफ्तों के गेम को मज़ेदार बनाने के लिए मेकर्स के कंटेस्टेंट चाहत पांडे के साथ बड़ा प्रैंक करने जा रहे हैं। दरअसल, हाल में चाहत पांडे की मम्मी ने मेकर्स को ओपन चैलेंज किया था कि वो उनकी बेटी का बॉयफ्रेंड ढूंढ कर लाए। अगर ऐसा हुआ तो वो खुद से मेकर्स को 21 लाख का इनाम देंगी। ऐसे में मेकर्स, क्रू मेंबर को चाहत का बॉयफ्रेंड बना कर पेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सलमान, चाहत से कहेंगे कि उनसे मिलने उनके बॉयफ्रेंड आए हैं। ये बात सुन कर एक्ट्रेस हैरान हो जाएंगी। सलमान, चाहत के आगे क्रू मेंबर को उनका बॉयफ्रेंड बना कर पेश करेंगे और उनकी मां से 21 लाख देने को कहेंगे। कंटेस्टेंट हैरान हो जाएंगी और अपना बॉयफ्रेंड मानने से इनकार कर देंगी। अंत में दंबग खान इस प्रैंक से पर्दा उठा देंगे। इसके अलावा रिपोर्ट्स हैं कि शो में उनके कथित बॉयफ्रेंड मानस शाह को TRP बढ़ाने के लिए लाया जा रहा है।

बता दें, फैमिली वीक में चाहत की मम्मी ने बाकी कंटेस्टेंट के चरित्र पर सवाल उठाए थे। अविनाश के बारे में कहा था कि गांव की गोबर डालने वाली लड़की भी उन्हें भाव नहीं देंगी। इसके अलावा ईशा सिंह और शालीन भनोट के अफेयर की बात भी शो में सबके सामने कही थी जिसका विवाद भी बना था। चाहत की मम्मी ने शो से बाहर आने के बाद दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड की कोई तस्वीर लेकर आए या उसका नामा ही बता दें तो वो खुद से मेकर्स को 21 लाख का इनाम देंगी। इस बीच चाहत और मानस शाह की तस्वीरें भी वायरल हुई। लेकिन एक्टर ने साफ़ कर दिया कि वो दोनों दोस्त से ज्यादा कुछ नहीं हैं। अब मेकर्स के इस प्लान को शो में दिखाया जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN