Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
बिग बॉस 18 फिनाले रेस से बाहर हुईं ईशा

सलमान खान होस्टेड चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन की शुरुआत 6 अक्टूबर को हुई थी और अब शो अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। आज यानी 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। अब आज शो को अपना विनर मिल जाएगा, जो ट्रॉफी के साथ-साथ मोटी रकम भी साथ लेकर जाएगा। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 9:30 से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा, जो लगभग ढाई घंटे चलेगा। इसी के साथ शो के इस सीजन के विनर के नाम का भी ऐलान होगा।

यहां भी देख सकते हैं बिग बॉस 18 फिनाले

अगर आप बिग बॉस 18 का फिनाले देखना चाहते हैं तो कलर्स टीवी के अलावा जियो सिनेमा और जियो टीवी पर भी लाइव एपिसोड देख सकते हैं। फिलहाल शो में 6 कंटेस्टेंट हैं, जिनमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग के नाम शामिल हैं।

SOURCE : KHABAR INDIATV