Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/19/1200x900/Salman_Khan_1737263249226_1737263260169.jpg

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आज रविवार की रात 9.30 बजे से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। दर्शक इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी एन्जॉय कर सकेंगे। कई महीने पहले जिन 18 खिलाड़ियों को बिग बॉस के घर में बंद कर दिया गया था, उनमें से सिर्फ 5 ही ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय कर पाए हैं। आखिरी मुकाबला रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और चुम दरंग के बीच होगा। मेकर्स ने ग्रैंड फिनाले का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें खिलाड़ियों को दमदार परफॉर्मेंस देते देखा जा सकता है।

करणवीर और चुम का रोमांटिक परफॉर्मेंस

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले को खास बनाने के लिए हर साल इसमें कई खास परफॉर्मेंस जोड़ी जाती हैं। इनमें से ज्यादातर परफॉर्मेंस खिलाड़ी ही देते हैं और इस सीजन में भी कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस के जरिए फिनाले को स्पेशल बनाने वाले हैं। मेकर्स ने शो का जो नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है उसमें करणवीर मेहरा और चुम दरंग को शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ पर रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस देते देखा जा सकता है।

करण-विवियन और शिल्पा भी जमाएंगे रंग

चुम दरंग और करणवीर मेहरा की लव स्टोरी की झलक जहां फैंस को इस सॉन्ग के जरिए देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले को खास बनाने के लिए मेकर्स ने शिल्पा शिरोदकर, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा की भी एक परफॉर्मेंस होगी। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना जहां करण-अर्जुन वाले अंदाज में सामने होंगे वहीं शिल्पा शिरोदकर फिल्म में राखी वाला अंदाज दिखाती नजर आएंगी। तीनों ग्रैंड फिनाले में ‘ये बंधन तो प्यार का बंधन है’ सॉन्ग पर परफॉर्म करेंगे।

रजत दलाल और चाहत पांडे की परफॉर्मेंस

बिग बॉस हाउस में शिल्पा शिरोदकर पूरे वक्त विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच खुद को बैलेंस करती नजर आईं। कई लोगों ने उन्हें इसलिए भी ट्रोल किया कि वह अपने दम पर आगे नहीं बढ़ रही हैं। लेकिन बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सबसे खास रहेगी रजत दलाल और चाहत पांडे की परफॉर्मेंस। प्रोमो में दिखाया गया है कि दोनों गोविंदा के गाने ‘तुम तो धोखेबाज हो’ पर परफॉर्म करते दिखाई पड़ेगे। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में हर फैन अपने चहेते कंटेस्टेंट को जिताना चाहता है, लेकिन असल में विजेता कौन होगा, इसका जवाब तो जल्द ही सामने आएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN