Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/24/1200x900/BB_18_Top_10_List_1735044628710_1735044649359.jpg

बिग बॉस के टॉप 10 कंटेस्टेंट

बिग बॉस सीजन 18 का सफर तेजी से ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है और इस बीच घर में गिनती के ही कंटेस्टेंट बचे हैं। अब देखना यह है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने साथ लेकर जाएगा। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट जारी की है, जो कि काफी हद तक ऑरमैक्स मीडिया की टॉप 5 लिस्ट से मेल खा रही है। तो चलिए जानते हैं बिग बॉस हाउस के टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN