Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/13/1200x900/BB_18_Top_7_1736749154264_1736749161714.jpgरियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब बस गिनती के दिन बाकी रह गए हैं। हर कंटेस्टेंट ट्रॉफी और प्राइज मनी जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहा है, लेकिन असली विजेता कौन बनेगा इस सवाल का जवाब अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है। मेकर्स ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करवाई है उससे काफी हद तक यह साफ हो चुका है कि विवियन डीसेना को काफी फेम मिला था, लेकिन वह घर के भीतर अपने आप को उस तरह पोजिशन नहीं कर पाए कि उनकी पॉपुलैरिटी का ग्राफ ऊपर जाए। वहीं करणवीर मेहरा और रजत दलाल जैसे खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी तरह हर मुद्दे पर स्टैंड लिया और अपनी बातों पर डटे रहे।
जानिए टॉप 7 में किस-किसके के नाम
बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म ‘बिग बॉस तक’ ने अपने एक सर्वे के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि टॉप 7 में अब शिल्पा शिरोदकर, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा के साथ-साथ रजत दलाल और चुम दरंग जैसे खिलाड़ी बचे हुए हैं। लेकिन सवाल यह है कि किस खिलाड़ी को जनता का सबसे ज्यादा सपोर्ट है और इस सर्वे के मुताबिक किसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है? पोस्ट में साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक लिस्ट में शिल्पा शिरोदकर सबसे नीचे हैं।
टॉप 4 में इन कंटेस्टेंट को मिली जगह
यानि टॉप 7 की लिस्ट में आखिरी पायदान पर मौजूद शिल्पा शिरोदकर बेघर होने वाली अगली कंटेस्टेंट हो सकती हैं। इस लिस्ट में ईशा सिंह को नंबर 6 पोजिशन मिली है और अविनाश मिश्रा लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। अब बात करें इस हफ्ते तक टॉप 4 में मौजूद खिलाड़ियों की तो भले ही चुम दरंग को करणवीर का साथ लेकर आगे बढ़ने की बात पर घेरा गया हो, लेकिन वह इस लिस्ट में अभी भी नंबर 4 की पोजिशन पर काबिज हैं। वहीं जिस कंटेस्टेंट के जीतने की काफी संभावनाएं नजर आ रही थीं, कलर्स टीवी के लाडले विवियन डीसेना तीसरे नंबर पर रह गए हैं।
इन दो खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक जिन दो खिलाड़ियों में कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा उनके नाम हैं- करणवीर मेहरा और रजत दलाल। फराह खान से लेकर सलमान खान तक जिस खिलाड़ी को उसका स्टैंड बदलने से नहीं रोक सके, वो रजत दलाल इस लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज हैं। रजत दलाल को बीते कई हफ्तों से बिग बॉस 18 के टॉप खिलाड़ियों की रेटिंग में पहली पोजिशन मिल रही है और वहीं करणवीर मेहरा काफी कोशिश के बावजूद दूसरी पोजिशन पर हैं, लेकिन अभी भी वक्त बाकी है और गणित बदल सकता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN