Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/19/1200x900/Bigg_Boss_18_Voting__1737274628553_1737274650437.jpgबिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आज है। बस कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने साथ घर लेकर जाएगा। हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के सिर पर विनर का ताज देखना चाहता है। ऐसे में आप भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट देकर जिता सकते हैं। तो चलिए बताते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे करें वोट।
अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को कैसे करें वोट
1-अपने iOS या Android मोबाइल पर JioCinema ऐप डाउनलोड करें।
2-अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, आयु और जन्मतिथि जैसी जानकारी देकर रजिस्टर करें।
3-ऐप खोलें और बिग बॉस 18 सेक्शन पर जाएं।
4-अपने पसंदीदा या नामांकित प्रतियोगी को एलिमिनेशन से बचाने के लिए उसे चुनें।
5-अपना वोट कन्फर्म करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
शाम को फिर खुलेंगी वोटिंग लाइन
बता दें कि फिलहाल अभी बिग बॉस ने वोटिंग लाइन बंद कर दी गई है। लेकिन फिनाले से पहले राम को फाइनलिस्ट के लिए वोटिंग लाइन एक बार फिर से ओपन हो सकती है। ऐसे में आपके पास एक आखिरी मौका है अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनाने का।
इन 6 फाइनलिस्ट के बीच है कांटे की टक्कर
बिग बॉस 18 फिनाले में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा पहुंचे हैं। इन 6 कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर टक्कर होगी। वहीं शो से अब तक शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा, गुणरत्न सदावर्ते और नायरा बनर्जी को बाहर कर दिया गया।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN