Source :- NEWS18
Last Updated:May 05, 2025, 07:58 IST
Raid 2 X Retro X Hit 3 Box Office Collection Day 4 And Kesari 2 Collection: अजय देवगन ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस तूफान जारी है. तीसरे दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. इसके बाद नानी की ‘हिट 3’ ने सबसे ज्यादा कलेक्शन कि…और पढ़ें
‘केसरी 2’ ने 17 दिन में कमाए 80 करोड़ रुपए कमाए.
Raid 2 Vs Retro Vs Hit 3 Box Office Collection Day 4 And Kesari 2 Collection: हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर ‘रेड 2’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियावालां बाग’ के बीच मुकाबला है. ‘केसरी 2’ 2 हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केसरी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन में 80.20 करोड़ रुपए का अनुमानित कलेक्शन कर लिया है.
वहीं, अजय देवगन की ‘रेड 2’ केसरी 2 से ज्यादा तेजी से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. अजय की फिल्म ने जितनी कमाई 4 दिन में की है, उतनी कमाई करने के लिए ‘केसरी 2’ 12 दिन लगाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने रविवार को 21.50 करोड़ रुपए का अनुमानित कलेक्शन किया और अबतक 70.75 करोड़ रुपए भारत में कमा लिए. इतना अमाउंट केसरी को कमाने में 12 दिन लग गए.
‘रेड 2’ ने तीसरे दिन 18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. दूसरे दिन 12 करोड़ रुपए और ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं, केसरी 2 की ओपनिंग 7.75 करोड़ रुपए से हुई थी. फिल्म बहुत-बहुत धीरे कलेक्शन कर रही है, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह 100 करोड़ की लाइन को छू लेगी.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18