Source :- LIVE HINDUSTAN
Happy Brothers Day Wishes: हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। बचपन की यादों को फिर से ताजा कर और आपस के प्यार को एक बार फिर से जिंदा कर भेज दें हार्टटचिंग शायरी मैसेज।
बचपन की वो यादें भाई के बिना अधूरी हैं। जब वो तंग भी करता है और दुलारता भी। भाई-बहन को बचाने के लिए दूसरों से लड़ भी जाता है। बचपन की उन मीठी-मीठी यादों को एक बार फिर से जीने की ख्वाहिश तो हर किसी में होती है। तो उन खुशी के लम्हों को अपने जान से प्यारे भाई को विशेज भेज कर फिर से जी लें। ब्रदर्स डे के मौके पर भेज दे अपने प्यारे से भाई को हैप्पी ब्रदर्स डे बोलने वाली प्यारी सी शायरी।
1) भाई-भाई का रिश्ता खास होता है,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता है।
हैप्पी ब्रदर्स डे
2) दिल में प्यार और होंठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025
3) पापा के बाद जिन्होंने घर की,
कुल जिम्मेदारी निभाई है,
तेज इरादों से भरा है जो
और कोई नहीं मेरा बड़ा भाई है।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025
4) दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो ब्रदर्स डे मुझे याद है।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025
5) ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।
ब्रदर्स डे 2024 की शुभकामनाएं
6)मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025
7) खुशियों का एक संसार लेकर आएंगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएंगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,
जिंदगी से सांसे उधार लेकर आएंगे.
भाई आपको ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं
8) जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे,
तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे चुकाऊंगा
मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का,
जब किसी रोज मैं चुका सकूं कर्ज तुम्हारा
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025
9) जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025
10) भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूं।
कि, तुम जैसा भाई उसने मुझे दिया है,
ब्रदर्स डे 2024की शुभकामनाएं
SOURCE : LIVE HINDUSTAN