Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
उर्वशी रौतेला।

दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। मंगलवार 13 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ और ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा और अपने अतरंगी अवतार से सबको हैरान कर दिया। हर बार की तरह इस बार भी उर्वशी रौतेला का कान्स लुक सुर्खियां बटोर रहा है। कान्स की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस ने बेहद कलरफुल ड्रेस पहनी थी और हाथ में तोता लिया था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

उर्वशी रौतेला की ड्रेस

उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट पहना था, जिसे डार्क ग्रीन बेस के साथ कलरफुल शेड्स से तैयार किया गया और इसमें लंबा सा ट्रेल जोड़ा गया था। उर्वशी का ये लुक अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है। गाउन की वेस्ट पर पेपलम डिजाइन बना हुआ था जो इसे यूनिक टच दे रहा था। इसी के साथ उर्वशी के लुक को हाइलाइट करने के लिए गाउन के दोनों साइड पर जालीदार हल्के कपड़े यानी ट्यूल से पफी लुक क्रिएट किया गया था।

उर्वशी रौतेला का तोता बैग

अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए उर्वशी रौतेला ने सिर पर मैचिंग टियारा और कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे। हैवी आई मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया, लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, वह था उनका तोता वाला बैग। एक्ट्रेस ने जूडिथ लीबर द्वारा बनाया पैरेट क्लच कैरी किया था, जिसकी कीमत $5,495 यानी 4,68,064.10 रुपये है।

Urvashi Rautela

Image Source : INSTAGRAM

उर्वशी रौतेला के क्लच की हो रही चर्चा

लोगों को कैसा लगा उर्वशी का लुक?

इंटरनेट पर उर्वशी रौतेला के कान्स लुक को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक्ट्रेस का लुक देखकर कुछ लोग जहां हैरान हैं तो वहीं कुछ ने तारीफ की। एक यूजर ने एक्ट्रेस के लुक का मजाक बनाते हुए कहा, ‘इतनी खूबसूरत, इतनी शालीन, बस डिजाइन मशीन स्टूडियो जैसी लग रही हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘फ्यूचर बताने गई है तोता लेकर’। वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘मूलिन रूज से मिल गया मयूर विहार’। एक अन्य ने लिखा- ‘जादुगरनी लग रही है।’

SOURCE : KHABAR INDIATV