Source :- NEWS18
Last Updated:May 22, 2025, 13:15 IST
जान्हवी कपूर ने Cannes 2025 में फिल्म ‘होमबाउंड’ के जरिए शानदार डेब्यू किया, जिसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला. उन्होंने तरुण तहिलियानी का गाउन पहनकर फैशन स्टेटमेंट भी बनाया. इस खास मौके पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर प…और पढ़ें
जान्हवी कपूर का जलवा…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- जान्हवी ने Cannes 2025 में ‘होमबाउंड’ से डेब्यू किया.
- शिखर पहाड़िया की मां ने जान्हवी की तारीफ की.
- जान्हवी ने तरुण तहिलियानी का गाउन पहना.
Cannes Film Festival 2025 : बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपनी पहचान बना चुकी जान्हवी कपूर ने Cannes Film Festival 2025 में अपने डेब्यू से धमाका कर दिया. उनकी परफॉर्मेंस के साथ-साथ उनके लुक की भी हर जगह चर्चा हो रही है. इस खास मौके पर जान्हवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की मां स्मृति शिंदे ने भी एक्ट्रेस की खुलकर तारीफ की, जिससे उनके रिश्ते की गहराई भी सामने आ गई.
जान्हवी कपूर ने नीरज घेवन द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘होमबाउंड’ में एक्टिंग की है, जिसकी स्क्रीनिंग Cannes में हुई. फिल्म में जान्हवी के साथ ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी लीड रोल में हैं. फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला और डायरेक्टर इमोश्नल हो गए. जान्हवी की एक्टिंग को लोगों और क्रिटिक्स दोनों से खूब सराहना मिली.
अप्सरा लगीं जान्हवी
अपने डेब्यू के लिए जान्हवी ने फेमस डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया गाउन पहना था. उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई फैशन क्रिटिक्स ने इसे “Cannes के बेस्ट लुक्स” में शामिल किया.
Yrkkh Update: बेटी के लिए टैडी लाया अरमान, लेकिन एक चीज ने कर दिया मायरा को उदास
रूमर्ड सासू मां स्मृति शिंदे ने दी शुभकामनाएं
जान्हवी की तारीफ में सबसे दिलचस्प बात रही शिखर पहाड़िया की मां स्मृति शिंदे का इंस्टाग्राम पोस्ट. उन्होंने जान्हवी की फोटों शेयर करते हुए लिखा- ‘बधाई आपके शानदार डेब्यू के लिए जानू. आगे भी बहुत कुछ आने वाला है. हमेशा और हमेशा चमकते रहो.’ जान्हवी ने इस स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए अपने रिश्ते की गहराई का भी इशारा दिया.
बीमार पड़ने पर भी साथ रहीं स्मृति शिंदे
जुलाई 2024 में जब जान्हवी को फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब भी स्मृति शिंदे पूरी रात उनके साथ थीं. इस बात से जाहिर होता है कि जान्हवी और स्मृति के बीच रिश्ता बन चुका है.
जान्हवी कपूर न केवल अपने फिल्मी करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में है. Cannes 2025 में उनका डेब्यू और स्मृति शिंदे का पब्लिक सपोर्ट ये बताता है कि वो सिर्फ एक उभरती हुई एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक मजबूत और भरोसेमंद इंसान भी हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18