Source :- KHABAR INDIATV
सिमी ग्रेवाल, शर्मिला टैगोर।
शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल अपने दौर की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से रही हैं। अब हाल ही में दोनों दिग्गज अभिनेत्रियां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के 7वें दिन सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। इस दौरान जहां शर्मिला टैगोर ने हरे रंग की शानदार सिल्क साड़ी पहनी थी, वहीं सिमी ग्रेवाल आइवरी ड्रेस में नजर आईं। उनकी 1970 की फिल्म का प्रीमियर कान्स क्लासिक्स सेक्शन में हुआ था। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस क्लासिक फिल्म को जाने-माने डायरेक्टर वेस एंडरसन ने 4K में पेश किया, जो लंबे समय से सत्यजीत रे और उनके काम के फैन रहे हैं।
‘अरण्येर दिन रात्रि’ के लिए स्टैंडिंग ओवेशन
फिल्म के प्रीमियर के दौरान सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ को भी स्टैंडिंग ओवेशन मिला। लोगों ने खड़े होकर फिल्म की सराहना की। इस दौरान शर्मिला टैगोर की बेटी सबा पटौदी भी उनके साथ मौजूद थीं। दिलचस्प बात यह है कि सिमी ग्रेवाल का यह कान्स में पहला प्रदर्शन था, जबकि शर्मिला दूसरी बार कान्स में पहुंची थीं।
फिल्म को 4K में रीस्टोर किया गया है
फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ को अमेरिकी फिल्म निर्माता वेस एंडरसन के नेतृत्व में छह साल में फिर से बनाया गया। इसे रीस्टोर करने का प्रोजेक्ट साल 2019 में शुरू हुआ था। इसकी शुरुआत तब हुई जब मार्टिन स्कॉर्सेसे के द फिल्म फाउंडेशन के बोर्ड में अपने पद के माध्यम से एंडरसन ने फिल्म को संरक्षित करने के बारे में चर्चा शुरू की। सत्यजीत रे के काम के प्रति निर्देशक के जुनून ने द फिल्म फाउंडेशन के वर्ल्ड सिनेमा प्रोजेक्ट, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, जेनस फिल्म्स और द क्राइटेरियन कलेक्शन के बीच एक सहयोगी प्रयास को जन्म दिया, जिसे गोल्डन ग्लोब फाउंडेशन द्वारा फंड दिया गया।
24 मई तक चलेगा कान्स फिल्म फेस्टिवल
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई को हुई थी। पिछले छह दिनों में उर्वशी रौतेला और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई भारतीय सितारों ने रेड कार्पेट पर वॉक किया और अपनी खूबसूरती बिखेरी। इसी के साथ कई भारतीय इंफ्लूएंसर्स ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं इस साल ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर जैसे कई स्टार कान्स में अपना डेब्यू करेंगे। फिल्म फेस्टिवल का समापन 24 मई को होगा।
SOURCE : KHABAR INDIATV