Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

ICC Champions Trophy: रोहित शर्मा एक और आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि रोहित शर्मा के पास बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी कर चुके हैं और उनके पास अपार अनुभव है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें पहली बार ये मौका मिला है। रोहित शर्मा ने इससे पहले पिछले ही साल अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था, अब उनके पास एक और आईसीसी ट्रॉफी भारत लाने का मौका है। रोहित शर्मा से पहले अब तक पांच कप्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी कर चुके हैं। उनक रिकॉर्ड पर एक नजर जरूर डाली जानी चाहिए। 

सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने खेले सबसे ज्यादा मैच 

सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। एक बार उन्हीं की कप्तानी भारतीय टीम संयुक्त विजेता बनी थी। सौरव गांगुली ने साल 2000 से लेकर 2004 तक 11 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के 7 मैच जीते हैं। वहीं दो में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। दो मैच ऐसे भी रहे, जिनका रिजल्ट नहीं निकल पाया। 

एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था खिताब 

एमएस धोनी की गिनती भारत के उन कप्तानों में होती है, आईसीसी ट्रॉफी जीती है। साल 2009 से लेकर 2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में वे कप्तान रहे। इस दौरान उन्होंने आठ मैचों में कमान संभाली और छह में जीतने में सफल रहे। एक ही मैच में अपनी कप्तानी में हारे हैं। ध्यान रखिएगा, यहां हम केवल चैंपियंस ट्रॉफी की ही बात कर रहे हैं। साल 2017 में जब चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार खेली गई थी, तब विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे। उन्होंने 5 मैचों में कमान संभाली और तीन में जीत दर्ज की। दो में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। 

साल 2006 में राहुल द्रविड़ थे टीम इंडिया के कप्तान 

साल 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। तब उनकी कप्तानी में भारत ने तीन मैच खेले और केवल एक ही मैच वे जीत सके। बाकी दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था। बात अगर पहली चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो साल 1998 में जब इसका आगाज हुआ था, तब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हुआ करते थे। उस साल भारत ने दो मैच खेले। इसमें से एक में जीत दर्ज की और एक में हार मिली। 

रोहित शर्मा के पास एक और आईसीसी खिताब जीतने का मौका

अब रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। भारत को लीग चरण में तीन मैच खेलने हैं। पहले मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला होगा। तीसरे और आखिरी लीग मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तो उसे दो और मैच खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन पहले भारत का ध्यान लीग चरण पर होगा। देखना होगा कि रोहित शर्मा अपने अनुभव के आधार पर टीम इंडिया को कहां तक ले जाने में कामयाब होते हैं। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV