Source :- NEWS18
Last Updated:January 22, 2025, 20:21 IST
विक्की कौशल की मच अवटेड फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर आज यानी 22 जनवरी को जारी किया जा चुका है. दो महीने पहले आए फिल्म के टीजर ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब सामने आए ट्रेलर ने तो लोगों के रोंगटे खेड़ कर दिए ह…और पढ़ें
नई दिल्ली. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म “छावा” का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सामने आए ट्रेलर में मराठा-मुगल युद्ध के जबरदस्त सीन दिखाए गए हैं. विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ की घोषणा के बाद से ही यह चर्चा में है. लंबे इंतजार के बाद, आज इसका ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर में जबरदस्त युद्ध के सीन दिखाए गए हैं, जो विक्की को महान छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे, छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में पेश करते हैं.
दिल जीत लेगा छावा का ट्रेलर
‘छावा’ का ट्रेलर मराठों और मुगलों के बीच की तीव्र लड़ाई को दर्शाता है. मराठा स्वराज की स्थापना के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो स्वतंत्रता और सुरक्षा का सपना है, जबकि मुगल साम्राज्य अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए किसी भी विद्रोह को कुचलने की कसम खाता है. फिल्म के डायलॉग आप दिल जीत लेंगे. फिल्म में अक्षय खन्ना का लुक भी लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है.
विक्की कौशल ने किरदार में फूंक दी जान
सामने आए विक्की कौशल की फिल्म के ट्रेलर में महत्वाकांक्षा, दृढ़ता और स्वतंत्रता की लड़ाई दिखाई गई है. फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के किरदार में गहराई लाई है. रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी, येसुबाई भोंसले के रूप में नजर आएंगी. लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म छावा का निर्देशन किया है. इससे पहले इन्होंने विक्की कौशल के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके डायरेक्ट की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस रही थी. फिल्म में विक्की कौशल मराठा किंग छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में होंगे और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई भोसले के रोल में होंगी.
बता दें कि ‘छावा’ एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे थे. फिल्म में अशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 22, 2025, 20:21 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18