Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/22/1200x900/MixCollage-22-Jan-2025-04-55-PM-4323_1737545101457_1737545113233.jpgविक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विक्की ने इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है।
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार हो रहा था और अब फाइनली ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर काफी जबरदस्त है। जिस तरह पोस्टर्स इसके जबरदस्त थे उसी तरह इसके ट्रेलर ने दिल जीत लिया है।
ट्रेलर की शुरुआत होती है एक वॉइस ओवर से जिसमें बताया जाता है कि छत्रपति शिवाजी के निधन के बाद मुघल मराठा की जमनी पर राज करने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन संभाजी मराहाज की होती है फिर एंट्री जो बोलते हैं कि हम शोर नहीं करते, हम शिकार करते हैं।
विक्की की परफॉर्मेंस देखकर आप भी काफी इम्प्रेस होंगे। रश्मिका का स्क्रीन प्रेजेंस भी काफी ठीक है। विक्की के एक्शन सीन और डायलॉग्स काफी जबरदस्त हैं। ट्रेलर के एंड में शेर और विक्की का सीन आपको फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड करेगा।
देखें ट्रेलर
विक्की ने फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। विक्की और रश्मिका की साथ में यह पहली फिल्म है। रश्मिका ने फिल्म में संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोसले का किरदार निभाया है।
फिल्म में विक्की और रश्मिका के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी हैं। छावा में उस साहसी योद्धा की कहानी बताई गई है जिसके राज्याभिषेक के दिन 1681 में इसी दिन एक महान शासनकाल की शुरुआत हुई थी।
विक्की हैं नर्वस
फिल्म में अपने किरदार को लेकर विक्की ने सीएनएन न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘जब मेरे पास फिल्म की स्क्रिप्ट आई तब सबसे पहले मेरे मन में यही बात आई थी कि क्या मैं इस किरदार के साथ इंसाफ कर पाऊंगा। लेकिन इसके साथ ही मुझे एक्साइटमेंट भी हुई। इसके अलावा ऐसा मौका जब आता है जब आपको एक महान आदमी वो भी छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाना पड़े तो ये काफी खूबसूरत मौका होता है अपने कल्चर को समझने का, उनकी हिस्ट्री जानने का।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN