Source :- KHABAR INDIATV
पार्थ समथान।
‘कसौटी जिंदगी की 2’ के अनुराग बासू यानी पार्थ समथान टीवी इंडस्ट्री के सबसे हेंडसम एक्टर्स में से हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हाल ही में पार्थ सीआईडी 2 को लेकर सुर्खियों में छाए रहे। उन्होंने शो में एसीपी आयुष्मान के रोल में शो में एंट्री करके हलचल मचा दी थी। अब हाल ही में पार्थ ने अपनी पर्सनल लाइफ और वेडिंग प्लान्स को लेकर बात की। पार्थ ने बताया कि उनका परिवार काफी समय से उन पर शादी को लेकर दवाब बना रहा है। अभिनेता कई साल से शादी को टाल रहे हैं, लेकिन अब अभिनेता को लगता है कि उन्हें शादी करनी ही पड़ेगी। लेकिन, पार्थ का साफ कहना है कि वह अरेंज मैरिज नहीं करने वाले। यानी अभिनेता लव मैरिज करने वाले हैं।
पार्थ समथान के वेडिंग प्लान
ईटाइम्स से बातचीत में पार्थ समथान ने अपने वेडिंग प्लान्स को लेकर खुलकर बात की। जब अभिनेता से पूछा गया कि वह शादी कब कर रहे हैं? तो जवाब में पार्थ ने कहा- शादी तो करनी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा- ‘मेरा परिवार मुझ पर शादी का दवाब बना रहा है। मैं किसी तरह दो-तीन साल से शादी टाल रहा हूं, लेकिन अब लगता है कि करनी ही पड़ेगी। लेकिन मैं अरेंज मैरिज नहीं करना चाहता। मैं अरेंज मैरिज करने की कंडीशन में नहीं हूं, तो एक बात तो तय है कि लव मैरिज ही करूंगा। मैंने हमेशा प्यार पर विश्वास किया है।’
सेटल होने का इंतजार कर रहा हूं- पार्थ समथान
पार्थ ने आगे कहा- ‘मैं बस अपनी जिंदगी में स्थिरता का इंतजार कर रहा हूं। मैंने हाल ही में नया घर खरीदा है और अभी उसी में व्यस्त चल रहा हूं। मैं कई लोगों को जानता हूं, कई लोगों को मिला हूं, जिन्होंने अपने लेट फोटीज में शादी की है। लेकिन, मुझे वो नहीं चाहिए, मुझे लगता है कि कुछ चीजें सही समय पर हो जानी चाहिए।’
सीआईडी 2 में पार्थ समथान का किरदार
बता दें, पार्थ समथान इन दिनों सीआईडी 2 में अपने किरदार को लेकर भी सुर्खियों में हैं। उन्होंने चर्चित शो में एसीपी आयुष्मान के रोल में एंट्री की, जिसके बाद अभिनेता काफी चर्चा में रहे। अब उन्होंने इस किरदार को लेकर भी खुलकर बात की और बताया कि यह कोई छोटा या शॉर्ट टर्म रोल नहीं है। पार्थ ने कहा- ‘अगर ये रोल एक ही हफ्ते का होता, तो मैं अभी तक इसकी शूटिंग क्यों कर रहा होता। मैं अभी तक इसकी शूटिंग कर रहा हूं और सीआईडी जैसे आइकॉनिक शो का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है।’
इन एक्ट्रेसेस से जुड़ा नाम
सीआईडी 2 से पहले पार्थ समथान ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आए थे। उन्होंने सीरीयल में अनुराग बासू का लीड किरदार निभाया था। उनके साथ शो में एरिका फर्नांडिस नजर आई थीं, जो सीरियल में प्रेरणा के किरदार में थीं। पार्थ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं और दिशा पाटनी से लेकर नीति टेलर जैसी अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है।
SOURCE : KHABAR INDIATV