Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/05/1200x900/CID_Tarika_and_Abhijeet_1746404755529_1746404759729.jpg

CID 2 Abhijeet and Tarika: टीवी सीरियल सीआईडी का एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल है जिसकी वजह से कुछ फैंस जहां बहुत खुश हैं, वहीं कुछ फैंस कनफ्यूज नजर आ रहे हैं। जानिए क्या है अभिजीत तारिका की शादी वाला यह वीडियो।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
CID 2 में होगी अभिजीत और तारिका की शादी? वायरल वीडियो पर कनफ्यूज हुए शो के फैंस

लंबे वक्त तक टीवी पर फैंस को एंटरटेन करने के बाद भारतीय टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ ओटीटी पर भी आ चुका है। दर्शक अब यह शो नेटफ्लिक्स पर भी एन्जॉय कर सकते हैं। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है कि एक शॉर्ट ब्रेक के बाद सबके चहेते एसीपी प्रद्युमन वापस आ गए हैं। सीरियल और इसके हर किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग रही है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि अगर शो में अभिजीत और तारिका की शादी दिखाई जाती तो हल्के फुल्के थ्रिलर और जिज्ञासा पैदा करने वाला यह शो अलग ही ट्रैक पर जा सकता था।

क्या CID में होगी इन दो किरदारों की शादी?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एसीपी प्रद्युमन काफी सख्त लहजे में अभिजीत से कह रहे हैं कि वह तारिका से शादी करे। मन ही मन बहुत खुश हो रहा अभिजीत शुरू में जब मना करता है तो प्रद्युमन कहते हैं कि यह मेरा ऑर्डर है। इस पर प्रद्युमन कहता है कि ठीक है सर अगर आप कह रहे हैं तो… । शो का यह वीडियो फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है और लोगों ने कमेंट सेक्शन में कहानी के इस ट्रैक के बारे में बात करना भी शुरू कर दिया है। जहां कुछ फैंस काफी खुश हैं तो कुछ पूरी तरह कनफ्यूज नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह एक एडिटेड क्लिप है।

पॉपुलर रही है तारिका-अभिजीत की जोड़ी

शो में रोमांस वाले ट्रैक के लिए कभी कोई जगह नहीं रही है। हालांकि लोगों ने हमेशा अभिजीत और तारिका को जोड़कर देखा है। टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा मुसले इस शो में तारिका का किरदार निभाती रही हैं और चर्चा है कि मेकर्स तारिका का किरदार दूसरे सीजन में वापस ला सकते हैं। बता दें कि पहले ही एसीपी प्रद्युमन के किरदार को लेकर फैंस काफी खुश हैं और यह सोच रहे हैं कि क्या उन्हें एसीपी प्रद्युमन और एसीपी आयुष्मान का क्लैश देखने को मिल सकता है। बता दें कि एक्टर पार्थ समाथान आयुष्मान का रोल कर रहे हैं।

प्रद्युमन के जाने पर निराश थे शो के फैंस

सीआईडी के पहले सीजन के बाद अब सीआईडी-2 को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। मेकर्स ने पुराने वाले फील को जिंदा रखते हुए शो में कुछ नई चीजें जोड़ी हैं। जहां कई फैंस इस शो को टीवी पर एन्जॉय कर रहे हैं वहीं एक बड़ी आबादी अब इसे नेटफ्लिक्स पर भी देख रही है। जब शो में शिवाजी की जगह पार्थ को लाए जाने की बात उठी थी तब शिवाजी के फैंस निराश हो गए थे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN