Source :- LIVE HINDUSTAN
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले Coca-Cola के सीईओ जेम्स क्विंसी ने एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने ट्रंप के शपथग्रहण समारोह को चिह्नित करने वाले लेबल वाली डाइट कोक की बोतल गिफ्ट की है। यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रपति को डाइट कोक मिला है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप डाइट कोक को काफी पसंद करते हैं।
किस तरह का है गिफ्ट
एक लाल बॉक्स में बंद, बोतल में ओवल ऑफिस में ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी का जश्न मनाने वाला एक कस्टम लेबल है और इसमें अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कोका-कोला के योगदान से जुड़ा एक नोट भी शामिल है।
क्या लिखा है नोट में?
नोट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कोका-कोला के 55 बिलियन डॉलर के योगदान का जिक्र है। इसके अलावा कंपनी की ओर से दी जा रही 8,60,000 नौकरियों के बारे में भी बताया गया है। नोट में लिखा है- हमें अमेरिकी राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह को एक यादगार बोतल के साथ मनाने की अपनी दशकों पुरानी परंपरा को जारी रखने पर गर्व है।
बता दें कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी मार्गो मारिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में ट्रंप को Coca-Cola के सीईओ जेम्स क्विंसी से डाइट कोक की बोतल लेते हुए दिखाया गया है। इस तस्वीर पर एक्स के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने फनी अंदाज में लिखा-डाइट कोक का आविष्कारक एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है।
मार्क जुकरबर्ग का बड़ा कदम
इस बीच, खबर है कि मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अगले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने से पहले एक अभिनंदन समारोह की सह मेजबानी करेंगे। एपी की खबर के मुताबिक जुकरबर्ग की सह-मेजबानी वाला यह समारोह, शपथ ग्रहण से ठीक पहले 19 जनवरी की शाम को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अन्य मेजबानों में डलास मेवेरिक्स की मालिक एवं शेल्डन एडेलसन की पत्नी मिरियम एडेलसन, ह्यूस्टन रॉकेट्स के मालिक टिलमैन फर्टिटा, शिकागो शावक के सह-मालिक टॉड रिकेट्स और रिकेट्स की पत्नी सिल्वी लेगेरे शामिल हैं।
बिगड़ते रिश्ते में सुधार की कोशिश
बता दें कि जुकरबर्ग को कभी ट्रंप का अलोचक माना जाता था। छह जनवरी 2021 को ट्रंप के समर्थकों की भीड़ के यूएस कैपिटल पर हमला करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया मंच फेसबुक और इंस्टाग्राम से प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन हाल में वह ट्रंप के साथ अपने रिश्ते सुधारने में लगे हैं। अभिनंदन समारोह को उसी कोशिश में एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN