Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI/FILE
मुंबई-अहमदाबाद के बीच 2 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान।

Coldplay concerts:पश्चिम रेलवे की ओर से 25 जनवरी (शनिवार) और 26 (रविवार) को मुंबई और अहमदाबाद के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। बता दें कि कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट को लेकर दोनों शहरों के बीच फ्लाइट का किराया आसमान छूता जा रहा है। ऐसे में दो स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है, जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी। 

25 और 26 जनवरी को चलेंगी ट्रेनें

एक अधिकारी ने गुरुवार (16 जनवरी) को कहा कि रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार दोनों विंटर स्पेशल ट्रेनें संचालित की जानी हैं। इन्हें 25 और 26 जनवरी को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए संचालित किया जा रहा है।

बांद्रा टर्मिनस से चलेंगी दोनों ट्रेनें

अधिकारियों ने बताया कि “दोनों ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान करेंगी और 25 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे और 26 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगी। वापसी में, ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 1:40 बजे रवाना होंगी। ये ट्रेन अगली सुबह 8:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन 27 जनवरी को सुबह 00:50 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने कहा कि विशेष ट्रेन के टिकट बुक माई शो के माध्यम से बुक किए जा रहे हैं।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें

  • बोरीवली
  • वापी
  • उधना
  • सूरत
  • भरूच
  • वडोदरा
  • गेरतपुर

बढ़ गया है फ्लाइट का किराया

अधिकारियों ने कहा कि कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के कारण मुंबई और गुजरात के सबसे बड़े शहर के बीच हवाई किराया बढ़ गया है। इन अधिकारियों ने बताया कि अगर कोल्डप्ले की लोकप्रियता और क्रिकेट विश्व कप के दौरान रेलवे के पिछले अनुभव को देखा जाए तो ये दो विंटर स्पेशल ट्रेनें भी पर्याप्त नहीं होंगी। इसके अलावा नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी को होने वाले कोल्डप्ले के कार्यक्रम के लिए रेलवे ने उपनगरीय लोकल ट्रेनें बुक की हैं, जो गोरेगांव और नेरुल स्टेशन के बीच चलेंगी। ये ट्रेनें केवल कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें- 

Railway News: कोहरे के कहर ने ट्रेनों की रफ्तार कर दी धीमी, आज 27 ट्रेनें देरी से चल रहीं, देखें लिस्ट

महाकुंभ में बड़ी लापरवाही! श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में हुई देरी, तीन के खिलाफ FIR दर्ज; जानें मामला

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS