Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 18, 2025, 13:41 IST

मुंबई में कोल्डप्ले बैंड के कॉन्सर्ट से पहले सिंगर क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन मुंबई स्थित बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन पिछले 8 सालों से रिलेशनशिप में हैं. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

हाइलाइट्स

  • क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन ने बाबुलनाथ मंदिर में की पूजा.
  • साथ आकर दोनों ने ब्रेकअप की अफवाहों को किया खारिज.
  • मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी को.

नई दिल्ली. कोल्डप्ले बैंड के सिंगर क्रिस मार्टिन का मुंबई में कॉन्सर्ट होने वाला है. लेकिन कॉन्सर्ट से पहले सिंगर अपनी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ भोलेनाथ के दरबार में पहुंचे. पिछले दिनों दोनों के ब्रेकअप की अफवाहों में जोर पकड़ हुआ था. दोनों ने फिर साथ में आकर ये साबित कर दिया कि दोनों के बीच सब ठीक है. क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन मुंबई स्थित बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे क्रिस और डकोटा पारंपरिक भारतीय परिधान में नजर आए. क्रिस ने जहां नीले रंग का कुर्ता पहना था. वहीं डकोटा इस दौरान सिंपल प्रिंटेड सूट में सजी नजी आईं. क्रिस ने गले में रुद्राक्ष की माला भी पहनी हुई थी.

क्रिस और डकोटा ने नंदी कान में मांगी दुआ
क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर प्रार्थना की. दोनों ने शिव के प्रिय नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

homeentertainment

Coldplay Concert से पहले भोले के दरबार में सिंगर क्रिस मार्टिन, GF भी साथ

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18