Source :- NEWS18
Last Updated:May 17, 2025, 10:46 IST
Paresh Rawal Confirms Quitting Hera Pheri 3: परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से हटने की पुष्टि की है. क्रिएटिव डिफरेंसेज के कारण वे फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. सुनील शेट्टी ने इस पर निराशा जताई है. इस खबर के बाद फैं…और पढ़ें
हेरा फेरी 3 से बाहर हुए परेश रावल.
हाइलाइट्स
- परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से हटने की पुष्टि की.
- क्रिएटिव डिफरेंसेज के कारण परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.
- सुनील शेट्टी ने परेश रावल के हटने पर निराशा जताई.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ की तीसरी कड़ी जल्द दर्शकों को सामने होगी. आप भी इस फिल्म को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. फिल्म में राजू और श्याम के साथ बाबू भईया यानी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी इस बार नजर नहीं आने वाली. पिछले काफी समय से ये चर्चा थी कि फिल्म में इस बार परेश रावल ‘बाबू भैया’ के अवतार में नहीं होंगे. इस खबर पर खुद एक्टर ने मुहर लगाई है. परेश रावल के फिल्म में नहीं होने पर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट किया है.
परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ के तीसरे सीक्वल से हाथ पीछे खींच लिए हैं. परेश रावल अपने फेमस किरदार बाबूराव के साथ दर्शकों को एंटरटेन करते दिखाई नहीं देंगे. इस बात को उन्होंने खुद स्वीकार किया है
परेश रावल क्यों नहीं हैं हेरा फेरी 3 का हिस्सा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने इन अफवाहों को सही करार देते हुए कहा कि हां, ये सच है.मैं अब हेरा फेरी 3 में काम नहीं करूंगा. फिल्म से परेश रावल के बाहर होने का कारण मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेज बताया जा रहा है.
फैंस होंगे निराश
परेश रावल हेरा फेरी के दो भागों में ‘बाबूराव’ का सबसे अहम किरदार निभा चुके हैं और उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता है. आज भी आए दिन उनके क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और मीम्स की दुनिया का भी अटूट हिस्सा हैं. ऐसे में उनका फिल्म से बाहर होने का फैसला उनके फैंस को निराश कर सकता है.
क्या ‘बाबूराव’ की हेरा फेरी 3 में होगी वापसी?
बता दें, हेरा फेरी 3 के ऐलान के पहले अक्षय कुमार भी फिल्म का हिस्सा नहीं थे. वो भी मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते फिल्म से नहीं जुड़ रहे थे, लेकिन फिर वापस फिल्म का हिस्सा बने. वहीं, प्रियदर्शन पहले इसे डायरेक्ट करने से मना कर रहे थे, जिन्होंने फिल्म में डायरेक्टर के रूप में वापसी की और अब फैंस का मानना है कि कहीं ना कहीं परेश रावल भी मेकर्स के साथ बातचीत और क्रिएटिव डिफरेंस दूर करने के बाद फिल्म क हिस्सा बन सकते हैं.
सुनील शेट्टी ने किया रिएक्ट
बॉलीवुड बबल से बातचीत में उन्होंने हेरी फेरी 3 पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, मैं बॉर्डर का हिस्सा था लेकिन सभी को समान प्यार और तारीफ मिली और आज तक हम उन किरदारों को याद करते हैं. जब ‘हेरा फेरी’ की बात आती है, तो अगर इसमें बाबू भईया (परेश रावल) और राजू (अक्षय कुमार) नहीं हैं, तो श्याम (सुनील शेट्टी) का अस्तित्व ही नहीं है. उसका कोई मतलब नहीं है. आप उनमें से किसी एक को निकाल देते हैं और फिल्म नहीं चलती.’
About the Author

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18