Source :- NEWS18
Last Updated:May 15, 2025, 15:02 IST
Best Suspese Thriller Movie 2025: इस साल कई बड़े बजट वाली फिल्में आईं, लेकिन ज्यादातर फ्लॉप रहीं. सिर्फ विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की. इसके अलावा, अजय देवगन की थ्रिलर ड्रामा ‘रे…और पढ़ें
सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का चलन पिछले कुछ सालों में बढ़ गया है. ऑडियंस इस तरह के कंटेंट को खूब पसंद कर रही है. इस साल एक ऐसी लो बजट फिल्म आई, जिसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा. इसकी आईएमीडी रेटिंग एवरेज से ऊपर है. फिल्म का क्लाइमैक्स आपके रोंगटे खड़े करने के साथ-साथ इमोशनल भी कर देगा. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)

इस फिल्म का नाम ‘क्रेजक्सि’ है. फिल्म की पूरी कहानी एक रात में ही सिमट जाती है. सोहम शाह ने इसमें लीड रोल निभाया है. वह इसके डायरेक्टर भी हैं. फिल्म पहले सीन से ही आपको बांधे रखती है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

28 फरवरी 2025 को रिलीज हुई, इस फिल्म की कहानी एक डॉक्टर की है, जो केस से बचने के लिए किसी को 5 करोड़ रुपए का पेमेंट करने जाता है, लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

उसे लगता है कि कोई उसके साथ प्रैंक कर रहा है. लेकिन ऐसा नहीं होता, किडनैपर उसकी 16 साल की बेटी की झलक वीडियो कॉल के जरिए दिखाता है, तो उसे यकीन होता है. किडनैपर भी 5 करोड़ रुपए मांगता है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

किडनैपर भी उसे कुछ ही घंटे का समय देता है, लेकिन वह कंफ्यूज है कि पैसा अपना केस बंद करने के लिए दे या फिर बेटी को बचाने के लिए. लेकिन वो बेटी को छोड़ सेटलमेंट करने के बारे में फैसला करता है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shah_sohum)

उसकी एक्स वाइफ मिन्नतें करती है, तो वह बेटी को बचाने के लिए तैयार होता है. वह किडनैपर से बात करता है और उसे 5 करोड़ रुपए देने के लिए कहता है. इस दौरान डॉक्टर का एक्सीडेंट होता है. रास्ते में कई और अड़चने आती है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shah_sohum)

क्लाइमैक्स में वह उस लोकेशन पर पहुंचता है, जहां किडनैपर उसे बुलाता है. वह पैसों से भरा बैग लोकेशन, एक टनल में छोड़कर भागता है. लेकिन इससे भी बड़ा ट्विस्ट आता है, जब उसकी बेटी सामने आती है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shah_sohum)

बेटी डॉक्टर को बताती है कि वह डंब और अयोग्य नहीं है. वह समझदार है. दरअसल, डॉक्टर उसे अयोग्य मानता है और बेटी और पत्नी को छोड़ देता है. फिल्म 4.4 करोड़ रुपए के बजट में बनी और इसने 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.8 है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shah_sohum)
SOURCE : NEWS18