Source :- KHABAR INDIATV
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
CSK vs SRH Dream11 Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बिल्कुल भी अब तक अच्छा नहीं रहा है, जिसमें दोनों ने ही 8-8 मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं अब दोनों ही टीम का सामना 25 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा जिसमें जिस भी टीम को हार मिलेगी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे। ऐसे में इस मुकाबले पर सभी की नजरें रहने वाली हैं जिसमें हम आपको इस मैच की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
चार बल्लेबाज और चार विकेटकीपर को दें अपनी टीम में जगह
सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले की संभावित Dream11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासेन को अपनी टीम में जगह दे सकते हैं। वहीं बल्लेबाजों के विकल्प में से आप ट्रैविस हेड, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी और अनिकेत वर्मा को चुन सकते हैं। ऑलराउंडर प्लेयर्स के विकल्प में आप 2 प्लेयर्स अभिषेक शर्मा और रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। गेंदबाजों के विकल्प में चार प्लेयर्स को अपनी इस ड्रीम11 टीम में शामिल कर सकते हैं, जिसमें हर्षल पटेल, नूर अहमद, पैट कमिंस और जीशान अंसारी का नाम शामिल है। आप अपनी इस टीम में कप्तान नूर अहमद को चुन सकते हैं, जिनका चेन्नई की पिच पर अब तक गेंद से काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है तो वहीं उपकप्तान के लिए हेनरिक क्लासेन को चुन सकते हैं।
CSK vs SRH मैच की संभावित ड्रीम11 टीम
हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान), ट्रैविस हेड, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिषेक शर्मा, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, नूर अहमद (कप्तान), पैट कमिंस, जीशान अंसारी।
सीएसके को कभी उसके घर पर मात नहीं दे पाई हैदराबाद
एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं रहा है, लेकिन इस सीजन उन्हें आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स का अभी तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 5 मैच खेले हैं और सभी को अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें
अरशद नदीम को भारत बुलाने की वजह से नीरज को किया गया ट्रोल, अब स्टार एथलीट ने बयां किया दर्द
कप्तान रजत पाटीदार ने इन्हें दिया RCB की जीत का क्रेडिट, हंसते हुए कही ये बड़ी बात
SOURCE : KHABAR INDIAN TV